भइया दूज पर दोपहर बाद बढ़े बसों के फेरे

जागरण संवाददाता, कौशाबी शाम को शुभ लग्न होने के चलते दोपहर बाद कौशाबी बस अड्डे पर यात्रियों की भी

By Edited By: Publish:Sat, 25 Oct 2014 08:40 PM (IST) Updated:Sat, 25 Oct 2014 08:40 PM (IST)
भइया दूज पर दोपहर  बाद बढ़े बसों के फेरे

जागरण संवाददाता, कौशाबी

शाम को शुभ लग्न होने के चलते दोपहर बाद कौशाबी बस अड्डे पर यात्रियों की भीड़ में इजाफा हुआ। कौशाबी बस अड्डे पर बहनों के गंतव्य तक ले जाने के लिए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई। लोकल रूटों पर बसों ने अतिरिक्त फेरे लगाए। इससे रोडवेज को च्च्छी आय हुई।

भइया दूज पर शनिवार को सुबह से ही लोकल रूट के लिए बसें तैयार रहीं। दोपहर तक यात्रियों की संख्या में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। लेकिन दोपहर बाद तीन बजे के बाद यात्रियों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई। महिलाओं के बैठने के लिए बसों में अतिरिक्तव्यवस्था की गई। स्थानीय रोडवेज अधिकारियों की मौजूदगी में महिलाओं को बसों में बैठाया गया। सबसे अधिक भीड़ मेरठ, बुलंदशहर रूट के लिए रही। इन स्थानों के लिए बसों ने अतिरिक्त फेरे लगाए। गाजियाबाद शहर के लिए भी काफी भीड़ रही। एआरएम टीकेएस विसेन ने बताया कि रोडवेज बसों की संख्या पर्याप्त हैं। बसें अतिरिक्त फेरा लगा रही हैं।

chat bot
आपका साथी