ट्रक में छिपाकर लाई गई 400 पेटी शराब बरामद

By Edited By: Publish:Wed, 17 Sep 2014 06:21 PM (IST) Updated:Wed, 17 Sep 2014 06:21 PM (IST)
ट्रक में छिपाकर लाई गई
400 पेटी शराब बरामद

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : आबकारी विभाग ने राजनगर एक्सटेंशन के पास बुधवार तड़के ट्रक में हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही 400 पेटी शराब बरामद की है। टीम ने शराब के साथ दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। बरामद शराब हरियाणा से नंदग्राम क्षेत्र में लाई जा रही थी। तस्करों ने पुलिस व आबकारी विभाग की आंखों में धूल झोंकने के लिए तस्करी में ईट लादने वाले ट्रक इस्तेमाल किया था।

वरिष्ठ आबकारी निरीक्षक वरुण कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि हरियाणा से तस्करी की भारी मात्रा में शराब राजनगर एक्सटेंशन रोड के जरिये नंदग्राम लाई जा रही है। उन्होंने बताया कि सूचना पर उन्होंने टीम के साथ बुधवार सुबह चार बजे राजनगर एक्सटेंशन रोड पर करहेड़ा पुल के पास वाहनों की चेकिंग शुरू की। इस दौरान ईंट की सप्लाई करने वाला एक ट्रक आता दिखाई दिया। उसपर तिरपाल ढका गया था। टीम को शक हुआ कि ईंट पर तिरपाल ढकने का कोई औचित्य ही नहीं है। इस पर टीम ने ट्रक रोका और जांच की तो उसमें तस्करी की शराब की 400 पेटी बरामद हुई। पुलिस ने ट्रक में मौजूद दोनों तस्करों को दबोच लिया। पकड़े गए तस्कर मुजफ्फरनगर निवासी इरशाद व मेरठ निवासी शाहरुख हैं। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह शराब फरीदाबाद से लाए थे और नंदग्राम में सप्लाई करनी थी। यहां पहुंचने पर शराब कहां छोड़नी है, इस बारे में बताया जाता। टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर ट्रक व शराब को जब्त कर लिया है।

chat bot
आपका साथी