मुख्य अभियंता ने देखी पेयजल योजना की प्रगति

अवशेष बजट जारी करने से पहले योजना की जांच को आई टीम चीफ इंजीनियर व एसई ने नंदपुर में झील निर्माण की प्रगति परखी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Nov 2019 11:03 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 06:07 AM (IST)
मुख्य अभियंता ने देखी पेयजल योजना की प्रगति
मुख्य अभियंता ने देखी पेयजल योजना की प्रगति

फीरोजाबाद, जासं। करोड़ों की पेयजल पुनर्गठन योजना की शासन स्तर पर जांच कराई जा रही है, जिससे अधूरे कार्य जल्द पूरे हो सकें। जलनिगम के मुख्य अभियंता ने शुक्रवार को योजना की प्रगति देखी। एक्सईएन से कार्य पूरा होने के संबंध में जानकारी जुटाई।

432 करोड़ की पेयजल पुनर्गठन योजना के तहत शहर की छह लाख से अधिक आबादी गंगाजल मुहैया कराया जा रहा है। योजना के तहत सैलई में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट व नंदपुर में इंटेक प्लांट तैयार कराया गया है। शहर में दो दर्जन से अधिक ओवरहेड व भूमिगत जलाशय (सीब्लूआर) बनाए गए हैं। पूरे शहर में पाइप लाइन बिछाई गई है। पूरे प्रोजेक्ट पर अब तक 366 करोड़ की धनराशि खर्च हो चुकी है। अवशेष बजट के लिए जलनिगम द्वारा शासन को डिमांड भेजी जा चुकी है। बजट जारी करने से पहले अधूरे कार्य की जांच के लिए शनिवार को मुख्य अभियंता आरके गर्ग, अधीक्षण अभियंता केबी सिंह दोपहर 12 बजे जिला मुख्यालय स्थित जलनिगम कार्यालय पहुंचे। उन्होंने एक्सईएन राकेश कुमार से पूरे योजना के बारे में प्रगति रिपोर्ट ली। एक्सईएन ने बताया कि नंदपुर में झील निर्माण व सैलई में एक ओवरहेड व सीडब्लूआर का निर्माण होना शेष है। उन्होंने नंदपुर में निर्माणाधीन झील की प्रगति भी देखी। मुख्य अभियंता ने जल्द झील निर्माण का कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी