मुस्कुराकर हाथ हिलाया और सपाइयों में जोश भर गए अखिलेश

सभा पर थी पाबंदी सिर्फ मुस्कुराहट से दे गए संदेश 20 मिनट रहे मंदिर में हवन पूजन कर चढ़ाया नेजा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Apr 2021 06:23 AM (IST) Updated:Tue, 06 Apr 2021 06:23 AM (IST)
मुस्कुराकर हाथ हिलाया और सपाइयों में जोश भर गए अखिलेश
मुस्कुराकर हाथ हिलाया और सपाइयों में जोश भर गए अखिलेश

संवाद सहयोगी, टूंडला: महज 30 मिनट का सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का दौरा। 20 से 25 मिनट सीयर देवी मंदिर में पूजा अर्चना में ही बीत गए। पुलिस ने श्रद्धालुओं के साथ ही सपाइयों से भी मंदिर परिसर खाली कराया, लेकिन फिर भी जोश कम नहीं हुआ। मुखिया से रू-ब-रू होने के लिए चिलचिलाती धूप में दो घंटे तक सपाई बाहर खड़े रहे।

करीब 1:15 बजे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का काफिला पहुंचा तो सपाइयों में उत्साह भर गया। वे अपने नेता से दो बात करना चाहते थे, उनका संदेश सुनना चाहते थे, लेकिन चुनाव आचार संहिता की बंदिश थी। ऐसे में न कोई मंच था न ही माइक, लेकिन फिर भी अखिलेश ने किसी को निराश नहीं किया। मंदिर जाते वक्त हाथ हिला सपाइयों में अपनी मुस्कुराहट से जोश भरा। इशारों में पंचायत चुनाव में जुटने का संदेश दिया। भीड़ में कुछ जाने-पहचाने चेहरे नजर आए तो भाव बदले, मानो आंखों ही आंखों में पूछ रहे हों कि क्या हाल हैं। भैया की इस सियासी अदा ने सपाइयों का दिल जीत लिया, पूरा परिसर जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मंदिर में पूजा कर नेजा चढ़ाया, हवन एवं पूजा अर्चना की। इसके बाद कार्यकर्ताओं का अभिवादन करते हुए रवाना हो गए। उनके साथ पूर्व सांसद अक्षय यादव, पूर्व सांसद मैनपुरी तेज प्रताप तेजू, जिलाध्यक्ष डीपी यादव, प्रदेश सचिव अवनींद्र यादव, एमएलसी डा. दिलीप यादव, इंजीनियर सचिन यादव, डा. सुकेश यादव, डा. पीएस यादव आदि पहुंचे थे। पूर्व केंद्रीय मंत्री रामजी लाल सुमन, एमएलसी उदयवीर सिंह, पूर्व विधायक ओमप्रकाश वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष रामसेवक यादव, डा.संजय यादव, खालिद नसीर, कमलेश यादव समेत अन्य सपाई सुबह से ही उपस्थित थे। राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा मंदिर पर चढ़ाया गया नेजा सपा मुख्यालय पर तैयार कर ट्रैक्टर से लाया गया था।

-------------

न शारीरिक दूरी और न मास्क

प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए कई शर्त लगाई थीं। मंदिर में शारीरिक दूरी बनाए रखने के निर्देश थे, मास्क भी जरूरी था। लेकिन सपाइयों के उत्साह के आगे प्रशासन की शर्ते भी टूट गई।

chat bot
आपका साथी