ऑनलाइन प्रतियोगिता की विजेता बनीं सुरभि

ऑनलाइन प्रतियोगिता की विजेता बनीं सुरभि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 10:48 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 10:48 PM (IST)
ऑनलाइन प्रतियोगिता की विजेता बनीं सुरभि
ऑनलाइन प्रतियोगिता की विजेता बनीं सुरभि

संस, फीरोजाबाद: मुस्कुराएगा इंडिया मुहिम के तहत एमजी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा भारत ही नहीं पूरा विश्व कोरोना महामारी से ग्रसित है विषय पर ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के कई महाविद्यालय की स्नातक और स्नातकोत्तर की छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता में सीएल जैन महाविद्यालय की सुरभि उपाध्याय प्रथम, एमजी महाविद्यालय की शताक्षी उपाध्याय दूसरे और अमरदीप कॉलेज की रिकल जादौन तीसरे स्थान पर रही। निर्णायक की भूमिका का निर्वहन आगरा कॉलेज आगरा की सुनीता रानी घोष एवं प्रोफेसर एमेरीटस निबीर कांति घोष ने किया। प्रतियोगिता संयोजिका डॉ. संध्या द्विवेदी ने बताया कि छात्राओं ने अपने निबंध के माध्यम से कोरोना वायरस से अपने आप को कैसे बचाना है तथा लोगों को जागरूक रहने के लिए संदेश दिए। इसके साथ ही वर्तमान में विषम परिस्थिति के चलते अपना मनोबल स्थिर रखने के लिए प्रेरित किया। निबंध प्रतियोगिता कमेटी अध्यक्ष एवं नोडल अधिकारी डॉ. नवीन महेश्वरी और समन्वयक डॉ. रामवीर सिंह चौहान ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। सहसंयोजिका डॉ. नम्रता निश्चल त्रिपाठी ने कहा कि विजेता छात्राओं को लॉकडाउन खुलने के बाद पुरस्कृत किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी