सरकारी मदद से पटरी पर आएगी पथ विक्रेताओं की गाड़ी

सरकारी मदद से पटरी पर आएगी पथ विक्रेताओं की गाड़ी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 10:44 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 10:44 PM (IST)
सरकारी मदद से पटरी पर आएगी पथ विक्रेताओं की गाड़ी
सरकारी मदद से पटरी पर आएगी पथ विक्रेताओं की गाड़ी

जागरण संवाददात, फीरोजाबाद: लॉकडाउन में बेपटरी हुई पथ विक्रेताओं के रोजगार की गाड़ी फिर से पटरी पर लाने के लिए सरकार ने मदद का हाथ बढ़ाया है। इन्हें 10 हजार रुपये का बैंक ऋण कैंप लगाकर वितरित किया जाएगा। डूडा और नगर निकायों ने इसी तैयारी शुरू कर दी है।

शहरी इलाकों में हजारों लोग सड़क किनारे ठेल या फड़ लगाते हैं। कोई फल, सब्जी बेचकर तो कोई छोटे छोटे घरेलू सामान बेचकर अपने परिवार के लिए रोटी की जुगाड़ करते हैं। नगर निगम क्षेत्र में 1500 से अधिक रेहड़ी और पटरी वाले पंजीकृत हैं। लॉकडाउन से पहले इन्हें रोजगार बढ़ाने के लिए बैंक ऋण दिया जाता था। शहरी पथ विक्रेता योजना पहले नगर निगम क्षेत्र और शिकोहाबाद में ही लागू थे, लेकिन बदले हुए हालात में इस योजना को सभी निकाय क्षेत्रों में लागू कर दिया गया है।

नगर आयुक्त विजय कुमार ने बताया कि पथ विक्रेताओं को 10 हजार रुपये का बैंक ऋण दिलाया जाएगा। समय से किश्त अदा करने पर ब्याज पर सब्सिडी दी जाएगी। ऋण देने के लिए जल्द ही कैंप लगाए जाएंगे। नगर निकायों में पंजीकृत रेहड़ी, पटरी वालों को लाभ दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी