चुनाव को तैयार पैरा मिलिट्री फोर्स, निर्भीक होकर मतदान की अपील

जागरण संवाददाता फीरोजाबाद लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने की तैयारी में पुलिस प्रशासन जुट गया है। एसपी सिटी की अगुवाई में पैरा मिलिट्री फोर्स और सभी थानों की पुलिस ने रविवार दोपहर शहर में पैदल मार्च किया। इस मौके पर वोटरों से चुनाव में निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Mar 2019 11:14 PM (IST) Updated:Sun, 17 Mar 2019 11:14 PM (IST)
चुनाव को तैयार पैरा मिलिट्री फोर्स, निर्भीक होकर मतदान की अपील
चुनाव को तैयार पैरा मिलिट्री फोर्स, निर्भीक होकर मतदान की अपील

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने की तैयारी में पुलिस प्रशासन जुट गया है। एसपी सिटी की अगुवाई में पैरा मिलिट्री फोर्स और सभी थानों की पुलिस ने रविवार दोपहर शहर में पैदल मार्च किया। इस मौके पर वोटरों से चुनाव में निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की गई।

पैदल मार्च की शुरूआत दोपहर करीब 12 बजे थाना उत्तर के बंबा चौराहे से हुई। पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान गश्त करते हुए जलेसर रोड तक आए। इस पूरे मार्ग में एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह और सीओ सिटी संजय वर्मा भी शहर के सभी थानों की फोर्स के साथ उपस्थित रहे। पुलिस अफसरों ने सभी मतदाताओं से शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने की अपील की। कहा, किसी से घबराने की जरूरत नहीं है, पुलिस फोर्स उनके साथ खड़ी है। किसी तरह की अफवाह वे अपने क्षेत्रों में नहीं फैलने दें। यदि कोई अफवाह फैलाता मिले तो इसकी जानकारी पुलिस को दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

chat bot
आपका साथी