ट्रांसफार्मर में ऑयल लीकेज,पांच घंटे गुल रही 36 गांवों की बिजली

ट्रांसफार्मर में ऑयल लीकेजपांच घंटे गुल रही 36 गांवों की बिजली

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 11:41 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 11:41 PM (IST)
ट्रांसफार्मर में ऑयल लीकेज,पांच  घंटे गुल रही 36 गांवों की बिजली
ट्रांसफार्मर में ऑयल लीकेज,पांच घंटे गुल रही 36 गांवों की बिजली

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: दबरई स्थित विद्युत सब स्टेशन पर 10 एमवीए क्षमता के ट्रांसफार्मर में ऑयल लीकेज की समस्या के निराकरण का काम कराने की वजह से शुक्रवार को जिला मुख्यालय समेत चार फीडरों से जुड़े 36 गांवों की बिजली आपूर्ति लगभग पांच घंटे गुल रही। घंटों सप्लाई नहीं मिलने से जनता परेशान हुई।

जेई राम यज्ञ ने बताया कि सब स्टेशन पर लगे 10 एमवीए के दो ट्रांसफार्मरों में से एक में ऑयल लीकेज की समस्या एक पखवाड़े से थी। 29 मई को इस समस्या के निराकरण की योजना थी, लेकिन आंधी और इस दौरान जगह-जगह फाल्ट आने से काम शुरू नहीं कराया जा सका। ट्रांसफार्मर का मेंटीनेंस कराने के लिए शुक्रवार सुबह आठ से 11 बजे तक शट डाउन लिया गया था, लेकिन कार्य शुरू कराने में देरी हो गई और काम पूरा होने में तकरीबन पांच घंटे का वक्त लग गया। शट डाउन के दौरान बिजली के तारों को छूने वाली टहनियां भी कटवाई गई। इस दौरान जिला मुख्यालय, खंजापुर और गौंछ फीडर से जुड़े इलाकों की सप्लाई गायब होने से जनता को परेशानी हुई।

chat bot
आपका साथी