सुहागनगरी में मनोरंजन अब भी अनलाक नहीं

फीरोजाबाद जासं शासन की छूट के बाद भी सुहागनगरी में मनोरंजन अब भी अनलाक नहीं हुआ है। जिले के तीन में से एक भी सिनेमाघर स्वामी ने प्रशासन से संचालन की अनुमति के लिए आवेदन नहीं किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Oct 2020 06:01 AM (IST) Updated:Mon, 19 Oct 2020 06:01 AM (IST)
सुहागनगरी में मनोरंजन अब भी अनलाक नहीं
सुहागनगरी में मनोरंजन अब भी अनलाक नहीं

फीरोजाबाद, जासं: शासन की छूट के बाद भी सुहागनगरी में मनोरंजन अब भी अनलाक नहीं हुआ है। जिले के तीन में से एक भी सिनेमाघर स्वामी ने प्रशासन से संचालन की अनुमति के लिए आवेदन नहीं किया है।

कोरोना के चलते मार्च में सब कुछ बंद हुआ तो सिनेमा घरों पर भी ताला पड़ गया। जिले में केवल तीन ही सिनेमा घर हैं। इनमें से एक सत्कार टाकीज कोटला रोड पर दूसरा भारत टाकीज आसफाबाद में और तीसरा अनामिका टाकीज टूंडला में है। कोरोना के संकट से बाहर निकलने की प्रक्रिया में शासन ने छूट दी है कि सिनेमाघर स्वामी 16 अक्टूबर से 50 फीसद क्षमता के साथ इनका संचालन शरू कर सकते हैं, लेकिन जिले में किसी भी टाकीज का ताला नहीं खुला।

वाणिज्य कर निरीक्षक (मनोरंजन) अनिल कुमार ने बताया कि अभी तक किसी भी सिनेमाघर स्वामी ने इस साल टाकीज चलाने की अनुमति नहीं ली है। नवंबर में संचालन शुरू होने की उम्मीद है।

chat bot
आपका साथी