संक्रांति पर मुस्लिम समाज ने बांटी सौहार्द की खिचड़ी

फीरोजाबाद, जागरण संवाददाता। मकर संक्रांति पर मुस्लिम समाज ने कौमी एकता का बड़ा संदेश देते हुए मकर संक्रांति पर सौहार्द की मिसाल कायम की। मुफ्ती और मौलानाओं ने सेंट्रल चौराहे पर खिचड़ी वितरित की। शहर में कई जगह खिचड़ी का वितरण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jan 2019 12:10 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jan 2019 12:10 AM (IST)
संक्रांति पर मुस्लिम समाज ने बांटी सौहार्द की खिचड़ी
संक्रांति पर मुस्लिम समाज ने बांटी सौहार्द की खिचड़ी

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: मकर संक्रांति पर मुस्लिम समाज ने कौमी एकता का बड़ा संदेश देते हुए सौहार्द की खिचड़ी बंटवाई। मुफ्ती और मौलानाओं ने अपने हाथ से ¨हदू समाज के लोगों को खिचड़ी वितरित की। सोमवार को कई जगह खिचड़ी भोज के आयोजन हुए। प्रेस क्लब के आयोजन में अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

करबला कमेटी के अध्यक्ष एवं सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष हिकमत उल्ला खां के नेतृत्व में मकर संक्रांति के मौके पर सोमवार दोपहर एक कुंतल खिचड़ी तैयार कराई गई। सेंट्रल चौराहा पर इसका वितरण राहगीर एवं गरीबों में किया गया। कौमी एकता का संदेश दे रहे इस आयोजन में शहर के प्रमुख उद्योगपति हेमंत अग्रवाल बल्लू, स्वच्छता ब्रांड एंबेस्डर मयंक भटनागर, राज नारायण गुप्ता, खालिद नसीर, संजय यादव, ¨सहराज यादव, सुधीर यादव, मुफ्ती आमिर माविया, हाफिज शादाब, मोहिव बाबा, मौलाना फै•ा, कामिल, शमशी, कमरुल सुबूर अली खान आदि मौजूद रहे।

प्रेस क्लब ने सुहाग नगर स्थित भार्गव पैलेस में खिचड़ी भोज का आयोजन किया। इसमें डीएम नेहा शर्मा ने संवाद की महत्ता पर बल देते हुए कहा कि कभी-कभी संवादहीनता से भी दूरियां बढ़ सकती हैं। इसलिए बेहतर सामंजस्य और समन्वय के लिए संवाद होना आवश्यक है। कार्यक्रम में मेयर नूतन राठौर, विधायक सदर मनीष असीजा, सीडीओ नेहा जैन, एसपी सिटी राजेश कुमार ¨सह एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे। वरिष्ठ पत्रकार एवं फोटोग्राफर्स को सम्मानित किया गया। जिला ब्राह्मण महासभा ने रामलीला मैदान स्थित भगवान परशुराम शिविर पर खिचड़ी वितरित की। जिलाध्यक्ष पं. संदीप तिवारी, मुख्य संरक्षक पं. रवींद्रलाल तिवारी, महिला की अध्यक्षा पं. शीलमणी, मान ¨सह शर्मा के साथ ही एबी चौबे, प्रभाष्कर राय, उग्रसेन पांडेय, पवन उपाध्याय, अनिल उपाध्याय, मधुरिमा शर्मा, कौशल किशोर उपाध्याय, मनोज भटेले, जेपी शर्मा, सुनील शर्मा आदि मौजूद रहे। संक्रांति पर आज होगा स्नान, दान

मकर संक्रांति का पर्व मंगलवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। सुबह से ही स्नान, दान और पूजन का कार्य शुरू हो जाएगा। त्योहार की तैयारियों सोमवार को भी चलती रहीं। खिचड़ी भोज के आयोजन भी किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी