कोरोना संक्रमण को लेकर फीरोजाबाद डीएम की अपील, जरूरी हो तो ही घर से बाहर निकलें

कहा बढ़ रही है कोरोना संक्रमितों की संख्या इसलिए सावधानी है जरूरी कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन न करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 06:17 AM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 06:17 AM (IST)
कोरोना संक्रमण को लेकर फीरोजाबाद डीएम की अपील, जरूरी हो तो ही घर से बाहर निकलें
कोरोना संक्रमण को लेकर फीरोजाबाद डीएम की अपील, जरूरी हो तो ही घर से बाहर निकलें

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: जिले में लगातार बढ़ रही कोरोना की चाल के बाद भी लोगों द्वारा एहतियात न बरतने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। डीएम ने लोगों से अपील की है कि वे कहीं भी अनावश्यक भीड़ न लगने दें और जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें।

एक महीने से कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी बढ़ी है। एक एक दिन में 40 या उससे भी अधिक मरीज मिल रहे हैं। इससे जिले में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या एक बार फिर तीन सौ के करीब पहुंच गई है। इसके बाद भी न तो बाजारों में भीड़ कम हुई है और न सार्वजनिक स्थानों पर लोग मास्क और शारीरिक दूरी के नियम का पालन करते हैं। पुलिस ने जगह जगह चेकिग शुरू की है। इसके बाद भी बहुत से लोग सतर्कता नहीं बरत रहे हैं। ऐसे लोगों से डीएम चंद्र विजय सिंह ने अपील की है कि वे कोरोना को नियंत्रित करने के लिए मास्क और दो गज दूरी का पालन करें। व्यवसायिक क्षेत्रों, दुकानों पर भीड़ इकट्ठा न होने दें। लोगों को कोरोना से बचाव के संबंध में जागरूक करें। यदि कोई व्यक्ति, दुकानदार, व्यवसायी, प्राइवेट कर्मचारी और सरकारी कर्मचारी कोविड-19 की गाइडलाइन का उल्लंघन करते पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

------

-शनिवार को भी बाजारों में दिखी लापरवाही: तमाम हिदायतों और चेकिग के बाद भी शनिवार को बाजारों में लापरवाही दिखी। दुकानों पर भीड़ जमा थी। दुकानदार और ग्राहक बिना मास्क के घूम रहे थे और उन्हें टोकने वाला कोई नहीं था।

chat bot
आपका साथी