आंगनबाड़ी केंद्रों पर हुआ बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण

की गई कुपोषित और अतिकुपोषित बचों की पहचान अति गंभीर बचों को पुनर्वास केंद्र में कराया जाएगा भर्ती

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Sep 2020 06:00 AM (IST) Updated:Sun, 13 Sep 2020 06:00 AM (IST)
आंगनबाड़ी केंद्रों पर हुआ बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण
आंगनबाड़ी केंद्रों पर हुआ बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण

जासं, फीरोजाबाद: राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत शनिवार को आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर कुपोषित और अतिकुपोषित बच्चों की पहचान की गई। जांच में कुछ बच्चे अतिकुपोषित मिले। अब गंभीर स्थिति के बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराया जाएगा।

जिले में 2540 आंगनबाड़ी केंद्र हैं, इनमें से 2400 केंद्रों पर विलेज हैल्थ एंड न्यूट्रीशन डे (वीएचएनडी) का आयोजन किया गया। इसमें शून्य से पांच साल तक के बच्चों का वजन लेने के साथ ही उनकी लंबाई नापी गई। इस तरह कुपोषित, अतिकुपोषित बच्चे चिह्नित किए गए। इस दौरान माताओं का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। उन्हें बच्चों के खानपान संबंधी जानकारी दी गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी आभा सिंह ने बताया कि गंभीर रूप से अतिकुपोषित बच्चों को जिला अस्पताल में संचालित पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराया जाएगा। ऐसे बच्चों की सूची अलग से तैयार कराई जा रही है।

chat bot
आपका साथी