एक माह में मात्र 15 फीसद ही घटा लाइन लॉस

फीरोजाबाद जासं सुहागनगरी में बिजली चोरी की कालिख कम करने के लिए विद्युत विभाग की टीमें हर रोज क्षेत्र में दौड़ रही हैं। दनादन कनेक्शन कट रहे हैं और बिजली चोरी पर एफआइआर दर्ज कराई जा रही हैं। फिर भी एक माह में मात्र 15 फीसद ही लाइन लॉस कम हो सका है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Sep 2020 06:06 AM (IST) Updated:Fri, 11 Sep 2020 06:06 AM (IST)
एक माह में मात्र 15 फीसद ही घटा लाइन लॉस
एक माह में मात्र 15 फीसद ही घटा लाइन लॉस

फीरोजाबाद, जासं: सुहागनगरी में बिजली चोरी की कालिख कम करने के लिए विद्युत विभाग की टीमें हर रोज क्षेत्र में दौड़ रही हैं। दनादन कनेक्शन कट रहे हैं और बिजली चोरी पर एफआइआर दर्ज कराई जा रही हैं। फिर भी एक माह में मात्र 15 फीसद ही लाइन लॉस कम हो सका है।

शहर में हर माह 60 फीसद से अधिक बिजली चोरी हो जाती है, जिससे विभाग को हर माह करोड़ों की चपत लग रही है। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने तीन माह में लाइन लॉस 60 से घटाकर 15 फीसद तक लाने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद टीमें गठित कर अभियान शुरू किया गया। एक से 31 अगस्त तक चले अभियान में 85 उपभोक्ताओं के खिलाफ आसफाबाद स्थित विद्युत निरोधक थाने में एफआइआर दर्ज कराई गई। इसके साथ 850 से अधिक बकायेदारों के कनेक्शन भी काटे गए। इससे बकायेदारों में खलबली मची रही। फीडर--- लाइन लॉस (पूर्व में)- लाइन लॉस (अब)

सिटी-1--- 50 ---- 29

वाटर व‌र्क्स--- 55--- 35

नगला विश्नु---57----40

गल्ला मंडी--- 54---- 37

छारबाग----52---34

कन्हैया नगर--61-- 58

संत नगर ----64-- 33

थाना---- 53 -- 37

घंटाघर----55 -- 31

अजमेरी गेट-- 67 - 60

अंबेडकर पार्क--57--- 27

बौद्धनगर---55 ---- 28

कश्मीरी गेट--69 --- 50

शीतल खां----68 ---- 64

परशुराम कॉलोनी--51 --- 31 (लाइनलॉस के आंकड़े फीसद में हैं।)

-कटे कनेक्शन तो बिल जमा करने दौड़े उपभोक्ता: विद्युत विभाग के रिकार्ड के अनुसार महीने की दस तारीख तक राजस्व वसूली एक करोड़ की होती थी। अगस्त में चलाए गए अभियान के बाद दस अगस्त तक दो करोड़ से अधिक राजस्व जमा हुआ। - लाइनलॉस को नियंत्रित करने का लक्ष्य चुनौती के रूप में लिया गया है। अगस्त में हम 15 फीसद लाइन लॉस घटा चुके हैं। अगले दो महीने तक लगातार अभियान चलेगा।

- अजय अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता शहर

chat bot
आपका साथी