तीन घंटे गुल रही 300 गांव की बत्ती

फीरोजाबाद जागरण संवाददाता। मंगलवार को सुबह आसफाबाद स्थित 220 केवी सबस्टेशन पर स्थापित एक ट्रांसफार्मर में आग लग गई जिससे जिला मुख्यालय सहित दर्जनों गांवों में बिजली का संकट खड़ा हो गया। घरों में कूलर पंखे न चलने से लोग परेशान रहे। वहीं सरकारी प्राइवेट कार्यालयों में कामकाज प्रभावित रहा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Jun 2019 10:21 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jun 2019 06:22 AM (IST)
तीन घंटे गुल रही 300 गांव की बत्ती
तीन घंटे गुल रही 300 गांव की बत्ती

फीरोजाबाद, जागरण संवाददाता। मंगलवार को सुबह आसफाबाद स्थित 220 केवी सबस्टेशन पर स्थापित एक ट्रांसफार्मर में आग लग गई, जिससे जिला मुख्यालय सहित दर्जनों गांवों में बिजली का संकट खड़ा हो गया। घरों में कूलर, पंखे न चलने से लोग परेशान रहे। वहीं सरकारी, प्राइवेट कार्यालयों में कामकाज प्रभावित रहा।

आसफाबाद सबस्टेशन पर स्थापित 250 केवीए के ट्रांसफार्मर में सुबह 10 बजे तेज धमाके के साथ फाल्ट हो गया, थोड़ी देर बाद उसमें आग लग गई। इससे सबस्टेशन पर तैनात अधिकारी, कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई। ट्रांसमिशन एसडीओ हेमेंद्र सिंह ने पूरे सबस्टेशन की सप्लाई बंद कराकर कार्य शुरू कराया। इससे शहर के एसएन, गांधीपार्क, सुहाग नगर, पुरुषोत्तम बिहार, ककरऊ कोठी, रामनगर, लेबर कालोनी, इंडस्ट्रियल एरिया, आसफाबाद, रसूलपुर सबस्टेशन बंद होने से पूरे शहर में बिजली का संकट खड़ा हो गया। इधर ग्रामीण क्षेत्र के जिला मुख्यालय दबरई, यूपीएसआईडीसी, नगला चूरा, मटसैना, रैपुरा, नगला सौंठ सबस्टेशन से जुड़े 300 से अधिक गांवों में भी बिजली का संकट रहा।

सुबह से बिजली न आने से घरों में कूलर पंखे न चलने से बच्चे, बुजुर्ग महिलाएं परेशान रहे। सरकारी व प्राइवेट कार्यालयों में सुबह कामकाज प्रभावित हो गया। जलकल विभाग व नगर निगम के कई कार्यालयों में अधिकारी, कर्मचारी अंधेरे में बैठे दिखे। कई स्थानों पर सुबह से जेनरेटर धड़धड़ाते रहे। करीब तीन घंटे बाद शहर में आपूर्ति सुचारू हो सकी। एसडीओ हेमेंद्र सिंह ने बताया कि अभी वैकल्पिक व्यवस्था कर सप्लाई चालू करा दी गई है। नया ट्रांसफार्मर मंगा लिया है, उसे जल्द स्थापति कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी