होली को लेकर ट्रेनों में रिजर्वेशन हुआ फुल

बस या निजी वाहन से करना पड़ सकता है सफर डाउन लाइन की ट्रेनों में लंबी है वेटिंग लिस्ट

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Feb 2020 10:39 PM (IST) Updated:Sat, 22 Feb 2020 06:00 AM (IST)
होली को लेकर ट्रेनों में रिजर्वेशन हुआ फुल
होली को लेकर ट्रेनों में रिजर्वेशन हुआ फुल

टूंडला, (फरीरोजाबाद), होली के त्योहार पर घर आने वालों को इस बार मायूसी का सामना करना पड़ सकता है। ट्रेनों में रिजर्वेशन पहले ही फुल हो चुके हैं। इसलिए त्योहार पर घर आने के लिए लोगों को बस या निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ेगा। कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

होली पर घर आने के लिए वैसे तो अधिकतर लोग पहले ही रिजर्वेशन करा लेते हैं। फिर भी कुछ लोग चंद दिनों पहले रिजर्वेशन कराकर निकलते हैं। ऐसे में उन लोगों को ट्रेनों में सीट नहीं मिलेगी, जो हाल फिलहाल में रिजर्वेशन की आस लगाए बैठे हैं। डाउन लाइन की अधिकतर ट्रेनों में सीट खाली नहीं हैं। यहां तक कि कुछ ट्रेनों में डेढ़ सौ से ढाई सौ वेटिग चल रही है। जिनका कन्फर्म हो पाना नामुमकिन है। नगर क्षेत्र के अधिकतर लोग एनसीआर में नौकरी करते हैं। होली पर कम से कम दो दिन का अवकाश रहता है। इसलिए लोग अपने-अपने घरों में त्योहार मनाना पसंद करते हैं। दिल्ली से इलाहाबाद की ओर जाने वाली संगम एक्सप्रेस, कालका, मुरी, सीमांचल, गरीबरथ, लिच्छवी, कोटा-पटना, गोमती एक्सप्रेस, मगध, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, ऊंचाहार एक्सप्रेस, जनसाधारण एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों में सीटें फुल हो चुकी हैं। ऐसे में लोगों को बस या फिर निजी वाहन से सफर तय करने को विवश होना पड़ सकता है।

इंसेट

ये ट्रेनें चल रही हैं रद्द

टूंडला: महानंदा, गोमती एक्सप्रेस रद्द चल रहीं हैं। तूफान मेल को सप्ताह में मात्र दो दिन ही चलाया जा रहा है। जिसके चलते यात्रियों को और परेशानी उठानी पड़ रही है।

chat bot
आपका साथी