सिरसागंज में स्कूली छात्र-छात्राओं ने निकाली स्वच्छता रैली

नगरपालिका द्वारा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु नगर के स्कूली बच्चों द्वारा स्वच्छता रैली निकाली गई। सभी को जागरूक किया और गंदगी न करने की शपथ भी दिलाई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 11:28 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 11:28 PM (IST)
सिरसागंज में स्कूली छात्र-छात्राओं ने निकाली स्वच्छता रैली
सिरसागंज में स्कूली छात्र-छात्राओं ने निकाली स्वच्छता रैली

संवाद सहयोगी, सिरसागंज: नगरपालिका द्वारा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु नगर के प्रमुख स्कूलों के सहयोग से एक जन जागरूकता रैली निकाली गई। रैली ने नगर के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर स्वच्छता का संदेश दिया और लोगों को स्वच्छता के फायदे बताए।

स्वच्छ भारत मिशन के जिला प्रभारी पंकज कुमार व विपिन शिवहरे ने झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया। इसमें एम डी जैन इंटर कॉलेज, जीआइ कॉलेज, रामशरण विद्या निकेतन व ब्राइट स्कालर्स एकेडमी के छात्रों ने भाग लिया। गांधी मण्डी से शुरू हुई रैली खेमगंज, डाकखाना चौराहा, थाना रोड, मण्डी गेट, मैन रोड, मियां बाजार, करहल चौराहा, सोथरा चौराहा, कुंजपुर तिराहा, विजय नगर चौक व क्षत्रिय नगर होती हुई नगर पालिका पर आकर समाप्त हुई। स्कूली बच्चे हाथों में जन जागरूकता के नारे लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे। रैली समाप्ति के बाद आयोजित सभा में स्वच्छता के लिए प्रेरित किया गया। सेनेटरी इंस्पेक्टर राकेश कुमार, सभासद हरीनारायण शर्मा, विशाल गर्ग, मधुरेश शुक्ल सभासद जायद अली आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी