खोद दी गलियां और सड़कें, मरम्मत की नहीं ली सुध

फीरोजाबाद, जागरण संवाददाता। गंगाजल परियोजना के तहत जल निगम द्वारा शहर की तमाम गलियों और मार्गो की खोदाई कराई गई है। कार्य कराए महीनों बीत गए, मगर अब तक इन्हें सही नहीं कराया गया है। रास्ते ऊबड़ खाबड़ होने से ही लोगों को परेशानी हो रही है, मगर अधिकारी बेपरवाह बने हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jan 2019 11:37 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jan 2019 11:37 PM (IST)
खोद दी गलियां और सड़कें, मरम्मत की नहीं ली सुध
खोद दी गलियां और सड़कें, मरम्मत की नहीं ली सुध

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: गंगाजल परियोजना के तहत जल निगम द्वारा शहर की तमाम गलियों और मुख्य सड़कों की खोदाई की जा रही है। कई मुहल्लों में तो पाइप लाइन डालने का कार्य पूर्ण हो चुका है, मगर इन्हें ठीक नहीं कराया गया है। जल निगम की बदइंतजामी से सड़क और गलियां बदहाल हो चुकी हैं। गड्ढायुक्त राहों में वाहन फंस रहे हैं, तो राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं, मगर अधिकारी बेपरवाह बने हुए हैं।

अब तक सुहाग नगर, गोमती नगर, गुंजन कॉलोनी, मथुरा नगर, नगला भाऊ, सुरेश नगर, 30 फुटा रोड हाजीपुरा, स्टेट बैंक से क्लब चौराहा, जलेसर रोड, मायापुरी टंकी से तिलक नगर, अग्रवाल धर्मशाला से चंद्रवार गेट क्षेत्र में सड़क और गलियों की खोदाई कार्य कर पेयजल पाइप लाइन डाली जा चुकी है। वहीं जलेसर रोड की ¨लक गलियां, सुहाग नगर सब्जी मंडी से महावीर नगर तक सर्विस रोड, ककरऊ, रहना, कौशल्या नगर, ओझा नगर सहित एक दर्जन से अधिक क्षेत्रों में सड़क और गलियां खोदकर पाइप लाइन डालने के लिए खुदाई का कार्य चल रहा है। संबंधित क्षेत्रों की गलियां एवं सड़क बदहाल पड़ी हैं। शनिवार को कोटला रोड पर माता वाला बाग के समीप ट्रैक्टर फंस गया, जो राहगीरों की मदद से काफी मशक्कत के बाद निकाला जा सका। जल निगम द्वारा खोदाई कार्य के बाद रोड सही न कराए जाने से आवागमन बाधित बना हुआ है। स्थानीय लोग खासे परेशान हैं, मगर अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे।

जिन स्थानों पर पाइप लाइन डाली जा चुकी है, वहां ठेकेदारों को सड़क और गलियों की मरम्मत कराने के निर्देश दिए हैं। जल्द ही कार्य प्रारम्भ हो जाएगा। राकेश कुमार, एक्सईएन, जलनिगम निर्माण

chat bot
आपका साथी