व्यवसायिक प्रशिक्षण से हासिल करें रोजगार

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: राष्ट्रीय साक्षरता मिशन प्राधिकरण द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जन शिक्षण

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Jul 2017 07:29 PM (IST) Updated:Fri, 21 Jul 2017 07:29 PM (IST)
व्यवसायिक प्रशिक्षण से हासिल करें रोजगार
व्यवसायिक प्रशिक्षण से हासिल करें रोजगार

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: राष्ट्रीय साक्षरता मिशन प्राधिकरण द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जन शिक्षण संस्थान द्वारा व्यवसायिक प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया। संस्थान के निदेशक आराधना ¨सह ने कहा कि यह संस्थान कई सालों से व्यवसायिक प्रशिक्षण देकर लाभार्थियों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित कर रहा है।

शिकोहाबाद ब्लॉक में केंद्र का शुभारंभ करने के बाद उन्होंने कहा कि कई लाभार्थी ब्यूटीकल्चर एंड हेल्थ केयर, सिलाई, कढ़ाई व ड्रेस मे¨कग का प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार अपना रहे हैं। इसमें कई महिला लाभार्थी पार्लर खोलकर व्यवसाय कर रही हैं तो कई महिलाओं द्वारा सिलाई-कढ़ाई में धनार्जन किया जा रहा है। उन्होंने मौजूद लाभार्थियों से मन लगाकर प्रशिक्षण प्राप्त करने व रोजगार हासिल करने की अपील की। कहा कि प्रशिक्षण के बाद परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसमें सफल लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। इस मौके पर तरुण कुमार, प्रवेंद्र ¨सह, शुभम पाठक, निशा जैन, आरती जादौन व सरिता आदि मौजूद रहे।

----

मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन

फीरोजाबाद: ब्रजराज ¨सह ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें छात्राओं ने बेहतर डिजाइन में मेहंदी रचाने का प्रदर्शन किया। इसमें वैशाली पटेल, तरन, छाया चौहान व स्मृति सक्सेना ने प्रथम, जाहनवी, रोशनी व अंजली ने द्वितीय तथा वैष्णवी, शैली, शिल्पी व खुशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर प्रधानाचार्या साधना ¨सह व निदेशक अनुपम शर्मा भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी