निजी सबमर्सिबल वालों पर कसेगा शिकंजा

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: पेयजल को जूझ रहे शहर में निजी सबमर्सिबल लगाकर पानी बेचने वालों पर विभ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Jul 2017 05:04 PM (IST) Updated:Fri, 21 Jul 2017 05:04 PM (IST)
निजी सबमर्सिबल वालों पर कसेगा शिकंजा
निजी सबमर्सिबल वालों पर कसेगा शिकंजा

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: पेयजल को जूझ रहे शहर में निजी सबमर्सिबल लगाकर पानी बेचने वालों पर विभाग शिकंजा कसने जा रहा है। ऐसे लोगों को एक सप्ताह के अंदर विभाग में सबमर्सिबल लगाने की सूचना दर्ज करानी होगी। ऐसा न करने पर उनके सबमर्सिबल को हटाकर विभाग अपनी मशीन डालकर निश्शुल्क आपूर्ति शुरू कर देगा। इससे पानी बेचने वालों में हड़कंप मच गया है।

गौरतलब है कि शहर में पाइप लाइन होने के बावजूद 40 फीसद मुहल्लों में पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही हैं। विभाग द्वारा लगाए गए ज्यादातर सबमर्सिबल व नलकूपों से खारा पानी निकल रहा है। इससे बूंद-बूंद पानी को तरस रहे लोगों की समस्या को देखते हुए शहर में अनिगनत प्राइवेट सबमर्सिबल लगा दिए गए हैं। यह लोग प्लास्टिक के पाइप के सहारे लोगों के घरों में पानी पहुंचा रहे हैं। इसके बदले में मनमाना शुल्क भी वसूल रहे हैं। कहीं दो सौ रुपये तो कहीं पांच सौ रुपये माह तक वसूल किया जा रहा है। इसमें भी निजी ऑपरेटर मनमानी करते हैं और देर सवेर सप्लाई देते हैं। मगर पानी को परेशान लोग इनका विरोध भी नहीं कर पाते हैं। जगह-जगह सबमर्सिबल लगाए जाने से शहर की तमाम सड़कों पर यातायात भी बाधित बना हुआ है। हकीकत यह है कि जलकल विभाग को सूचना दिए बिना प्रत्येक प्राइवेट सबमर्सिबल संचालक प्रतिमाह 40 से 50 हजार रुपये तक कमा रहे हैं। मगर अब जलकल संस्थान ने इन पर शिकंजा कसने की तैयारी की है। जेई पीके ¨सह ने बताया कि प्राइवेट सबमर्सिबल चलाकर पानी बेचने वालों को एक सप्ताह के अंदर विभाग को सूचना दर्ज करानी होगी। इसके बाद सूचना न देने वालों के सबमर्सिबल में विभाग अपनी मशीन लगाकर पानी को सार्वजनिक कर देगा।

chat bot
आपका साथी