महंगा हुआ टोल टैक्स, 30 फीसद बढ़ोत्तरी

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद : टूंडला टोल टैक्स का नया ठेका मंगलवार रात से प्रभावी हो गया। म

By Edited By: Publish:Tue, 31 Mar 2015 09:17 PM (IST) Updated:Tue, 31 Mar 2015 09:17 PM (IST)
महंगा हुआ टोल टैक्स, 30 फीसद बढ़ोत्तरी

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद : टूंडला टोल टैक्स का नया ठेका मंगलवार रात से प्रभावी हो गया। मध्य रात बाद नई दरें लागू हो गई। पिछले वर्ष की दरों की अपेक्षा नई दरों में करीब 30 फीसद बढ़ोत्तरी हुई है। ऐसे में टोल से गुजरने वाले वाहन स्वामियों को जेब और ढीली करनी होगी।

हाईवे अथॉरिटी द्वारा हर वर्ष 31 मार्च तक के लिए टोल टैक्स का ठेका उठाया जाता है। पिछले वर्ष मुंबई की मेप कंपनी को ठेका दिया गया था। इस बार पटना की कंपनी को टोल टैक्स का ठेका उठाया गया है। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार टोल टैक्स में करीब 30 फीसद वृद्धि की गई है। कार और जीप का ¨सगल टैक्स 55 रुपये से बढ़ाकर 70 रुपये हो गया है। वहीं जिले के रजिस्ट्रेशन नंबर के इन वाहनों से 25 रुपये की जगह 35 रुपये टैक्स लगेगा। इसी तरह हल्के लोडर वाहनों का टैक्स पहले 90 रुपये था, जो इस बार बढ़ाकर 115 रुपये एक बार का रखा गया है। वापसी के 130 रुपये और जिले के वाहनों से यह शुल्क 45 रुपये के स्थान पर 55 रुपये लगेंगे। इसी तरह ट्रक और बसों से पहले एक बार के 185 रुपये टोल लगता था, जो बढ़ाकर 235 रुपये कर दिया है। इसी तरह तीन एक्सल के वाहनों से पहले 200 रुपये एक बार के लगते थे, जो अब 260 रुपये कर दिए हैं। जिले के इन वाहनों से 130 रुपये लिए जाएंगे। इसी तरह चार से छह एक्सल वाले भारी वाहनों के टोल में भी खासी वृद्धि की गई है। पहले 290 रुपये के स्थान पर 370 रुपये और अन्य बड़े भारी वाहनों से 350 के स्थान पर 455 रुपये टोल टैक्स लिया जाएगा। नई टोल दरें मध्य रात से प्रभावी हो गई हैं। हर साल बढ़ रहे टोल टैक्स से वाहन स्वामियों पर बोझ बढ़ रहा है।

chat bot
आपका साथी