ट्रोला ने रौंदा किशोर, बाईपास जाम

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: घर से खेलने जा रहे मासूम को तेज गति से आ रहे ट्रोला ने गली के सामने बाईप

By Edited By: Publish:Sun, 29 Mar 2015 06:57 PM (IST) Updated:Sun, 29 Mar 2015 06:57 PM (IST)
ट्रोला ने रौंदा किशोर, बाईपास जाम

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: घर से खेलने जा रहे मासूम को तेज गति से आ रहे ट्रोला ने गली के सामने बाईपास पर रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद क्षेत्रीय जनता ने चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। पुलिस ने बमुश्किल चालक को जनता से बीच से छुड़ाया। आक्रोशित जनता ने मुआवजे की मांग को लेकर बाईपास जाम कर दिया।

थाना रामगढ़ के मुहल्ला नूर नगर निवासी अनीश उर्फ गुड्डू मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण कर रहा है। रविवार दोपहर डेढ़ बजे उसका सात वर्षीय पुत्र अनमोल घर से खेलने निकला था। जब वह बाईपास क्रास कर रहा था, तभी आगरा की तरफ से आ रहे एक ट्रोला संख्या एचआर 47 बी 6605 ने अनमोल को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजन करुण क्रंदन करते हुए बाईपास पर आ गए। थोड़ी ही देर में क्षेत्रीय नागरिक एकत्रित हुए। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रक चालक अखलेश (22) पुत्र रामबहोरे निवासी खूंटाघाट थाना सिटी प्रतापगढ़ को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। इस दौरान भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने वाहनों पर पथराव शुरू कर दिया। जिससे हंगामा खड़ा हो गया। शोरगुल सुन कर थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और चालक को जनता से छुड़ाया। इसके बाद पथराव कर रहे युवाओं को खदेड़ा। यह देख आक्रोशित लोगों ने बाईपास जाम कर दिया। जिससे बाईपास पर वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं। जाम को देख वाहनों को हाईवे की तरफ से निकालना शुरू करा दिया। आक्रोशित भीड़ की मांग थी कि मृतक के परिजनों को मुआवजे दिया जाए। बाईपास जाम की जानकारी होते ही एसडीएम सदर विजय कुमार और नगर क्षेत्राधिकारी राजेश चौधरी के अलावा सिटी र्सिकल का फोर्स पहुंच गया। करीब दो घंटे बाद एसडीएम विजय कुमार और सीओ राजेश चौधरी ने भीड़ और परिजनों को समझा कर जाम खुलवाया। मृतक बालक के पिता की तहरीर पर ट्रक चालक को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी