हाईटेंशन तार टूटने से नव विवाहिता की मौत

By Edited By: Publish:Wed, 23 Jul 2014 07:03 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jul 2014 07:03 PM (IST)
हाईटेंशन तार टूटने से नव विवाहिता की मौत

फीरोजाबाद,(नारखी): बुधवार को हाईटेंशन तार टूट कर एलटी लाइन पर गिर पड़ा, जिससे एलटी लाइन में कई गुना करंट दौड़ गया। इसके कारण गांव मोइनुद्दीनपुर में कूलर में पानी डाल रही नव विवाहिता की मौत हो गई, जबकि कई घरों के विद्युत उपकरण फुंक गए। विद्युत विभाग की लापरवाही से हुए इस हादसे के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया।

बुधवार सुबह करीब 11 बजे गांव मोइनुद्दीनपुर के सभी ग्रामीण अपने कामों में लगे हुए थे। तभी अचानक हाईटेंशन तार एलटी लाइन पर टूट कर गिर पड़ा। जिससे हाई वोल्टेज का करंट एलटी लाइन में दौड़ गया। अचानक हाई वोल्टेज करंट से विद्युत उपकरण फुंक गए। केबिल जल गईं। इसी दौरान घर पर कूलर में पानी भर रही नव विवाहिता गुड़िया देवी (20) पत्नी विनोद कुमार कूलर से चिपक गई। विवाहिता को करंट लगने पर परिवार में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने एकत्रित होकर विभागीय अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोष व्यक्त किया। परिजन विवाहिता को लेकर जिला अस्पताल आए उसे मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत की जानकारी होते ही परिजनों में चीखपुकार मच गई। अस्पताल प्रशासन ने शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाने के लिए कहा, लेकिन परिजन शव को बिना पोस्टमार्टम कराए घर ले गए। परंतु कुछ देर बाद शव को लेकर परिजन जिला अस्पताल आए और पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया। परिजनों ने बताया कि विनोद कुमार की एक माह पूर्व शादी हुई थी। अचानक हुई इस घटना से परिवार को सदमा लगा है। परिजनों ने मृतका के मायके पक्ष के लोगों को फोन कर घटना से अवगत करा दिया है। इंस्पेक्टर नारखी जसपाल सिंह पंवार ने बताया उन्हें कोई सूचना नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी