कड़ी सुरक्षा में रखी जाएंगी इवोम

By Edited By: Publish:Wed, 23 Apr 2014 09:13 PM (IST) Updated:Wed, 23 Apr 2014 09:13 PM (IST)
कड़ी सुरक्षा में रखी जाएंगी इवोम

फीरोजाबाद,(शिकोहाबाद) : गुरुवार को लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद कड़ी सुरक्षा में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (इवोम) शिकोहाबाद मंडी समिति में रखी जाएंगी। डीएम और एसपी ने सायं सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिए।

लोकसभा चुनाव सुबह सात बजे से सायं छह बजे तक संपन्न होगा। इसके बाद मतदान केंद्रों से पोलिंग पार्टियां इवोम लेकर शिकोहाबाद कृषि उत्पादन मंडी समिति में बनाए गए स्ट्रॉंग रूम में पहुंचेंगे। यहां पैरा मिलट्री फोर्स की निगरानी में इन्हें सुरक्षित रखा जाएगा। देर शाम जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी, पुलिस अधीक्षक डॉ. राकेश सिंह, अपर जिलाधिकारी कमर्ेंद्र सिंह, एसडीएम रवीन्द्र सिंह, सीओ श्यामकांत के साथ लोक निर्माण विभाग एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों ने निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने मंडी परिसर का निरीक्षण कर इवोम रखने वाले स्थान की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने मंडी परिसर में प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त किए जाने के निर्देश दिए। पूरा मंडी परिसर केंद्रीय ओद्यौगिक सुरक्षा बल के हवाले कर दिया गया है। उन्होंने बताया इवोम जमा होने के बाद मंडी परिसर में कोई भी प्रवेश नहीं कर सकेगा। अंदर की सुरक्षा व्यवस्था केंद्रीय सुरक्षा बल के हवाले होगी ओर बाहरी सुरक्षा व्यवस्था जनपद की पुलिस के जिम्मे होगी। मंडी परिसर के लिए विद्युत विभाग 24 घंटे विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराएगा।

क्या हैं व्यवस्थाएं

जिला प्रशासन ने मंडी परिसर के पूर्वी छोर पर बनी 15 नई दुकानों में टूंडला एवं जसराना विधानसभा क्षेत्र की इवोम रखी जाएंगी। पश्चिमी छोर पर बनी नई 25 दुकानों में शिकोहाबाद, फिरोजाबाद एवं सिरसागंज विधानसभा क्षेत्र की इवोम रखी जाएगीं।

chat bot
आपका साथी