लॉकडाउन के उल्लंघन में सेवानिवृत्ति के दिन बीडीओ समेत 11 पर जुर्माना

लॉकडाउन के उल्लंघन में सेवानिवृत्ति के दिन बीडीओ समेत 11 पर जुर्माना

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 10:57 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 10:57 PM (IST)
लॉकडाउन के उल्लंघन में सेवानिवृत्ति के दिन बीडीओ समेत 11 पर जुर्माना
लॉकडाउन के उल्लंघन में सेवानिवृत्ति के दिन बीडीओ समेत 11 पर जुर्माना

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: खैरगढ़ ब्लॉक में शनिवार को आयोजित हुए विदाई समारोह में लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन का वीडियो वायरल हो गया। इसको लेकर सीडीओ ने बीडीओ समेत 11 लोगों पर जुर्माना लगाने के आदेश दिए हैं।

मामला खैरगढ़ ब्लॉक का है। शनिवार को यहां प्रधानों के प्रशिक्षण के बाद बीडीओ पंकज सिंह का विदाई समारोह आयोजित हुआ था। इसमें सीडीओ नेहा जैन भी शामिल हुई थीं। इसके बाद ब्लॉक के कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिसमें शारीरिक दूरी के नियम और मास्क की अनिवार्यता का उल्लंघन किया जाना दिख रहा है। इस संबंध में सीडीओ नेहा जैन ने रिपोर्ट मांगी थी। रिपोर्ट आने के बाद सीडीओ ने बीडीओ के साथ पंचायत सचिव हीरा लाल, यशपाल सिंह, महेंद्र सिंह, आशीष कुमार, रविद्र कुमार, अविनाश मधुकर, उपेंद्र सिंह, प्रशांत कुमार, ग्राम पंचायत भकार के प्रधान रामब्रेश यादव और इटाहरी के प्रधान श्रवण कुमार से जुर्माना वसूलने के लिए एसपी ग्रामीण को पत्र लिया है। सीडीओ ने बताया कि इनके द्वारा न तो मास्क पहने गए और न शारीरिक दूरी का पालन किया गया। पहली और दूसरी बार ऐसा करने पर 100 रुपये और इससे अधिक बार करने पर 500 रुपये जुर्माने का प्रावधान है। आयोजन में दावत की जानकारी भी दी गई है, जिसकी जांच कराई जा रही है।

chat bot
आपका साथी