सफाईकर्मियों का वेतन रोकने पर नोकझोंक

By Edited By: Publish:Thu, 04 Jul 2013 08:26 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jul 2013 08:27 PM (IST)
सफाईकर्मियों का वेतन रोकने पर नोकझोंक

फीरोजाबाद: ग्राम पंचायत राज विभाग में कार्यरत कुछ महिला सफाई कर्मियों का वतन रोकने पर विश्व वाल्मीकि धर्म परिषद पदाधिकारियों की विभागीय अधिकारियों से जमकर नोकझोंक हुई।

लंबित वेतन को लेकर परिषद के अध्यक्ष चौ विवेक वाल्मीकि पहले जिला पंचायत राज अधिकारी से मिले। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी से समस्याओं का समाधान कराने के लिए एडीओ गंगा सिंह को समस्याओं के संबंध में निर्देशित कर निदान की मांग की। विवेक वाल्मीकि एडीओ गंगा सिंह से मिलने फिरोजाबाद ब्लॉक गए। जहां दोनों के बीच जमकर नोक झोंक हुई। इसे लेकर उन्होंने सुविधा शुल्क मांगने का आरोप लगाया। इस मामले को लेकर परिषद कार्यकर्ता शुक्रवार को डीएम से मिलकर शिकायत दर्ज कराएंगे।

निश्शुल्क योग शिविर हरिद्वार में 20 से

फीरोजाबाद: भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के मुख्य जिला संयोजक डा. पीएस राना की सूचनानुसार पतंजलि योग पीठ हरिद्वार में स्वामी रामदेव जी महाराज द्वारा 18 से 40 वर्ष के शिक्षित युवाओं के लिए योग शिविर का आयोजन किया गया है। इसमें देश भक्त जो युवा पांच वर्ष हरिद्वार में रह कर पढाई करना चाहते हैं, वेद शास्त्र का ज्ञान प्राप्त करना चाहते हैं। वह अपने मूल अंक पत्र सहित जिला कार्यालय पथवारी मंदिर रोड शिकोहाबाद पर 10 जुलाई तक संपर्क कर सकते हैं। यह जानकारी डा. पीएस राना ने दी है।

जिला युवा ब्राह्माण महासभा ने बांटी पेंशन

निज प्रतिनिधि, फीरोजाबाद: जिला युवा ब्राह्माण महासभा द्वारा जून माह की पेंशन का वितरण युवा जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी के घर संसार स्थित कार्यालय पर किया गया। इस दौरान संरक्षक रमेश चंद्र शर्मा, पदम शर्मा, महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती शीलमणी शर्मा, युवा लिजाध्यक्ष संदीप तिवारी द्वारा पेंशन का वितरण किया गया। श्री तिवारी ने बताया कि ब्राह्माण महासभा के जिन पदाधिकारियों को प्रदेश में पद मिला है। उनका महासभा द्वारा 14 जुलाई को होने वाली बैठक में सम्मान किया जायेगा। कार्यक्रम में विनय शर्मा, अनुराग, भरत तिवारी, रमेश चंद्र शर्मा आदि मौजूद थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी