हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आकर युवक की मौत

संवाद सूत्र हथगाम थाना क्षेत्र के पट्टीशाह गांव में सोमवार सुबह हाईवोल्टेज करंट की चपेट म

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Sep 2020 11:32 PM (IST) Updated:Tue, 15 Sep 2020 05:05 AM (IST)
हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आकर युवक की मौत
हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आकर युवक की मौत

संवाद सूत्र, हथगाम : थाना क्षेत्र के पट्टीशाह गांव में सोमवार सुबह हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। पुलिस हादसे की जांच कर रही है। एसडीएम ने दिवंगत के स्वजन को मदद का भरोसा दिया है।

अकबरपुर चोराई गांव निवासी 22 वर्षीय अकमल क्षेत्रीय लाइनमैन के साथ काम करता था। सुबह 10 बजे सिठौरा सब स्टेशन से संचालित पट्टीशाह फीडर की लाइन में फाल्ट सुधारने के लिए अकमल खंभे पर चढ़ा था। तभी सबस्टेशन से आपूर्ति चालू हो जाने से वह करंट की चपेट में आकर पोल से नीचे गिर गया। आस-पास मौजूद ग्रामीणों ने हादसे की सूचना युवक के स्वजन को सूचित करते सीएचसी पहुंचाया। कुछ देर बाद ही मां रूकसाना, छोटा भाई अजमल व अन्य पारिवारिक अस्पताल पहुंच गए। सीएचसी में चिकित्सक ने पीड़ित को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पाकर थाने से प्रभारी निरीक्षक आदित्य सिंह अस्पताल पहुंचे। दिवंगत के छोटे भाई ने विद्युत कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। सीएचसी निरीक्षण के दौरान एसडीएम प्रह्लाद सिंह ने दिवंगत के स्वजन से बातचीत करते हुए प्रशासनिक मदद का आश्वासन दिया। क्षेत्रीय लेखपाल को एसडीएम ने आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। जेई हथगाम विवेक मौर्य ने बताया युवक विभाग में काम नहीं करता था। सोमवार सुबह 9:10 बजे से लेकर 11:18 बजे तक सुजरही 132 केवीए विद्युत सब स्टेशन से पावर हाउस की आपूर्ति बंद थी। जिस समय हादसा हुआ, आपूर्ति चालू नहीं थी। संभव है कि कहीं से हवाई करंट आ रहा था, जिसकी वजह से झटका लगते ही उक्त युवक खंभे से नीचे गिर गया।

chat bot
आपका साथी