मौरंग लदे ट्रक की बॉडी फटने से चार घंटे जाम

संवाद सूत्र जोनिहां (फतेहपुर) शिवराजपुर-चिल्ला मार्ग में निचली गंगा नहर पुल में बुधवार को

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Mar 2019 11:26 PM (IST) Updated:Thu, 28 Mar 2019 06:26 AM (IST)
मौरंग लदे ट्रक की बॉडी फटने से चार घंटे जाम
मौरंग लदे ट्रक की बॉडी फटने से चार घंटे जाम

संवाद सूत्र जोनिहां (फतेहपुर) : शिवराजपुर-चिल्ला मार्ग में निचली गंगा नहर पुल में बुधवार को सुबह मौरंग भरे ट्रक की बाडी फट जाने से गाड़ी आंड़ी तिरछी खड़ी हो गई जिससे हैवी वाहनों का रेला लग गया। हालत यह हो गई कि आठ किलोमीटर तक ओवरलोडेड ट्रकों की लंबी कतार लग गई। रोडवेज बसें भी फंसी रहीं।

बुधवार मौरंग घाट से ओवर लोड मौरंग लादकर ट्रक निकलकर जा रहा था। सुबह करीब छह बजे शिवराजपुर-चिल्ला मार्ग में जाफरगंज थाने के रावतपुर गांव के समीप निचली गंगा नहर के पुल पर ट्रक की बाडी फट गई। जिससे ट्रक की मौरंग बिखरी और पुल जाम हो गया। जिससे पुल के दोनों तरफ सैकड़ों वाहन खड़े हो गए और बिदकी कोतवाली के कोरवां व ललौली थाने के शिवरी मोड़ तक करीब 8 किमी दूर लम्बा जाम लग गया। जाम के एक घंटे बाद पुलिस सक्रिय हुई। बांदा जाने वाले वाहनों को जोनिहां से फतेहपुर की ओर मोड़ दिया गया। जाम खुलवाने के लिए बिदकी से क्रेन मंगाई। क्रेन से ट्रक को हटवाया। इसके बाद जेसीबी से मौरंग को हटावाई। सुबह दस बजे चार घंटे बाद जाम खुल पाया। इस दौरान जाम में फंसे रहे यात्री परेशान होते रहे। मौरंग घाटों से ओवर लोडिग बंद न होने से आए दिन कोई न कोई हादसा हो रहा है। जाम खुलवाने में चार घंटे का समय लगा।

chat bot
आपका साथी