चार दुकानों के शटर तोड़कर लाखों का माल ले गए शातिर

संवाद सूत्र गाजीपुर (फतेहपुर) रात की पुलिस गश्त सुस्त होने की वजह से बीती रात शाह कस्बा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Mar 2021 05:23 PM (IST) Updated:Sun, 14 Mar 2021 05:23 PM (IST)
चार दुकानों के शटर तोड़कर लाखों का माल ले गए शातिर
चार दुकानों के शटर तोड़कर लाखों का माल ले गए शातिर

संवाद सूत्र, गाजीपुर (फतेहपुर) : रात की पुलिस गश्त सुस्त होने की वजह से बीती रात शाह कस्बा में शातिर चार दुकानों के शटर और ताले तोड़कर नकदी व सामान समेत करीब चार लाख रुपये का सामान उड़ा ले गए। शातिरों ने सीसीटीवी कैमरे की वायरिग तोड़कर रिकार्डिंग मशीन उड़ा ले गए हैं। चोरी की खबर मिलते ही एसओ व चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंच कर जांच की।

गाजीपुर थाने के शाह कस्बा निवासी व्यापारी सुशील गुप्ता की रेडीमेड व थोक कपड़े की दुकान है। इन्हीं के बगल में राजेंद्र नरायन गुप्ता की परचून व मोहित गुप्ता की कास्मेटिक की दुकान है। कुछ दूर पर महताब आलम की रेडीमेड कपड़े की दुकान है। शनिवार देर शाम चारों व्यापारी दुकान बंदकर घर चले गए। रविवार सुबह दुकान आए तो शटर और ताले टूटे हुए मिले।

शिब्बू गुप्ता ने बताया कि गुल्लक से 60 हजार रुपये नकद व 80 हजार रुपये का सामान चोरी हो गया जबकि राजेंद्र नरायन गुप्ता की दुकान से हजारों रुपये का मेवा व परचून का सामान चोरी हो गया। वहीं महताब आलम के यहां से जाकेट, जींस, कमीज समेत 70 हजार के कपड़े चोरी हो गए। कास्मेटिक की दुकान से हजारों रुपये का सामान चोरी हुआ। व्यापारियों ने कहा कि रात पुलिस गश्त बढ़ाई जाए। खबर पाकर पहुंचे चौकी प्रभारी अमित सिंह ने कहा कि शातिरों का सुराग लगाया जा रहा है, कुछ संदिग्धों को उठाकर पूछताछ की जा रही है।

दुकानें बंद करने की व्यापारियों ने दी चेतावनी

शाह कस्बा के नाराज व्यापारी नेताओं आनंद गुप्ता व इरफान सिद्दीकी ने कहा, यदि अतिशीघ्र चोरी का राजफाश न हुआ तो दुकानें बंद कर दी जाएंगी। कहा, इसी तरह एक वर्ष पूर्व राजेंद्र गुप्ता समेत दो दुकानों में चोरी हुई थी लेकिन पुलिस अभी तक राजफाश नहीं कर सकी। इसलिए रात को पिकेट ड्यूटी कराई जाए। उधर, एसओ कमलेश पाल पहुंचे और व्यापारियों को आश्वस्त किया कि आवश्यक कार्रवाई की जाएगी, तब जाकर व्यापारी शांत हुए।

chat bot
आपका साथी