लावारिस छोड़ दीं दो सड़कें, निर्माण के बाद नहीं ली सुधि

संवाद सहयोगी बिदकी बिदकी नगर को जोड़ने वाली दो प्रमुख सड़कें दुर्दशा का शिकार हैं। क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 11:15 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 11:15 PM (IST)
लावारिस छोड़ दीं दो सड़कें, निर्माण के बाद नहीं ली सुधि
लावारिस छोड़ दीं दो सड़कें, निर्माण के बाद नहीं ली सुधि

संवाद सहयोगी, बिदकी : बिदकी नगर को जोड़ने वाली दो प्रमुख सड़कें दुर्दशा का शिकार हैं। करीब दो दशक पूर्व बनाई गई इन दोनों सड़कों में बड़े-बड़े बोल्डर बाहर दिख रहे हैं। यह दोनों सड़कें बिदकी नगर के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। दोनों सड़कों से प्रतिदिन ढाई सौ से तीन सौ बाइक, साइकिल सवार मुसाफिर निकलते हैं। जिन विभागों ने इन सड़कों को बनाया इसके बाद से उन्होंने पलटकर सड़क की ओर नहीं देखा। अब यह सड़कें पूरी तरह से टूट चुकी हैं।

1998-99 में पीडब्लूडी ने बनाई थी यह सड़क

बिदकी नगर के मोहल्ला ठठाराही को सीधे बिदकी कटिलिहा मार्ग को जोड़ने के लिए लोक निर्माण विभाग ने वर्ष 1998-99 में कराई थी। इसके बाद से लोक निर्माण विभाग ने इस सड़क की ओर मुड़ कर नहीं देखा। भाजपा नेता पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह पटेल ने बताया कि यह सड़क बहुत ही महत्वप‌रू्ण है। बिदकी नगर के ठठराही मोहल्ले से चक मोहद्दीनपुर गांव होते हुए सीधे बिदकी कटिलिहा मार्ग को जोड़ती है। इसकी लंबाई करीब 1.8 किमी के करीब है। अगर इस सड़क की ठीक से मरम्मत हो जाए को कानपुर-बांदा मार्ग में बिदकी के आसपास हल्के वाहनों का दबाव भी कम हो जाएगा। बाइक, साइकिल, छोटी कारों का यहां आना जाना शुरू हो जाएगा।

आठ सौ मीटर सड़क के बोल्डर उखड़े

बिदकी नगर के पैगंबरपुर मुहल्ले की नई बस्ती के पास से करीब आठ सौ मीटर सड़क पूरी तरह से टूट चुकी है। इस सड़क के किनारे नाली न होने से घरों का गंदा पानी सड़क पर ही बह रहा है। इस सड़क की लंबाई करीब 700 मीटर होगी। बोल्डर के कारण इस सड़क पर चलना मुश्किल है।

सड़क के लिए विधान सभा चुनाव का हो चुका है बहिष्कार

चक मोहद्दीनपुर गांव को जाने वाली सड़क की दुर्दशा से नाराज गांव के लोगों ने चुनाव बहिष्कार कर दिया था। यहां पर मतदान कराने के लिए अधिकारियों को नाकों चने बचाने पड़े थे। इसके बाद किसी तरह कुछ मत डलवाकर प्रशासन ने किसी तरह पुनर्मतदान की स्थिति को टालने में कामयाब रहे थे। -सड़क पूरी तरह से टूट चुकी है। पैदल चलना तक मुश्किल है। कोई ध्यान ही नहीं दे रहा है। नेता तो वादा भूल गए। विद्या सागर चकमोहद्दीनपुर

-चुनाव बहिष्कार की घोषणा पर लगा था कि सड़क बन जाएगी। पांच साल बीत, अधिकारी व नेता भूल गए। राम प्रसाद चकमोहद्दीनपुर

-बिदकी नगर जोड़ने वाली यह सड़कें बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। सड़कें दुरुस्त हो जाएं तो आवागमन की सुविधा हो जाए। महेश प्रसाद चकमोहद्दीनपुर

-दोनों सड़कें बिदकी नगर के पालिका के सुपुर्द की जानी चाहिए। क्योंकि दोनों सड़कों के किनारे बस्ती हो गई है। मिथलेश कुमार पैंगंबरपुर

-------------

क्या कहते हैं जिम्मेदार

दोनों सड़कों के बारे में जानकारी नहीं है। अगर नगर के लिए यह सड़कें महत्वूपर्ण हैं। नगर पालिका इन सड़कों को अपने आधीन लेने को तैयार तो इस संबंध में पीडब्लूडी को लिखा जाएगा। जर्जर सड़कों को बनवाने का प्रयास किया जाएगा। अवधेश कुमार निगम एसडीएम बिदकी

chat bot
आपका साथी