पीएसी फालोवर के बेटे समेत दो ने जहर खाकर जान दी

जागरण संवाददाता फतेहपुर शहर क्षेत्र के पीएसी कालोनी में फालोवर के बेटे ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। वहीं मायके मलौनी गई एक महिला ने जहर खाकर जान दे दी। इनके स्वजन बीमारी से मौत होना बता रहे हैं जिस पर पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 08:05 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 08:05 PM (IST)
पीएसी फालोवर के बेटे समेत दो ने जहर खाकर जान दी
पीएसी फालोवर के बेटे समेत दो ने जहर खाकर जान दी

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : शहर क्षेत्र के पीएसी कॉलोनी में फालोवर के बेटे ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। वहीं, अपने मायके मलौनी गांव गई एक महिला ने जहर खाकर जान दे दी। इनके स्वजन बीमारी से मौत होना बता रहे हैं जिस पर पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।

पीएसी फालोवर मिथलेश श्रीवास्तव सोमवार रात अपने परिवार के कालोनी स्थित घर पर थे। तभी अचानक इनका बड़ा बेटा 22 वर्षीय गौरव श्रीवास्तव उल्टियां करने लगा। हालत गंभीर होने पर स्वजन इसे सदर अस्पताल लेकर गए जहां चिकित्सकीय टीम ने इसे मृत घोषित कर दिया। दिवंगत के फालोवर पिता का कहना था कि बेटे की बीमारी के चलते मौत हुई है। राधानगर चौकी इंचार्ज अश्वनी कुमार सिंह का कहना था कि जहर खाने के संदेह पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।

मलवां थाने के गनपतपुर अढ़ैना गांव निवासी चुनकी देवी गत दिनों अपने मायके मलौनी थाना मलवां गई थी। बताते हैं कि सोमवार को चुनकी अचानक उल्टियां करने लगी। जिस पर स्वजन इसे अस्पताल लेकर आए जहां इसने दम तोड़ दिया। जिससे दिवंगत के बच्चे विमला देवी, निखिल व नतिन रो-रोकर बदहवास रहें। मायके पक्ष में चर्चा रही कि बच्चों को डांटने को लेकर पति से हुए विवाद बाद महिला ने मायके में आकर जान दी है। हालांकि दिवंगत महिला के भाई रामसागर ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। एसओ शेरसिंह राजपूत का कहना था कि तहरीर आने पर जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी