कम हुआ धूम-धड़ाका, आसमां में छाई सतरंगी छटा

जागरण संवाददाता फतेहपुर उल्लास के दीपोत्सव पर इस बार पटाखों का शोर कम सुनाई दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Nov 2021 06:05 PM (IST) Updated:Thu, 04 Nov 2021 06:05 PM (IST)
कम हुआ धूम-धड़ाका, आसमां में छाई सतरंगी छटा
कम हुआ धूम-धड़ाका, आसमां में छाई सतरंगी छटा

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : उल्लास के दीपोत्सव पर इस बार पटाखों का शोर कम सुनाई दिया। हालांकि, त्योहार की खुशियां देखते ही बन रही थी। विशेषकर छोटे बच्चों ने महताब, फुलझड़ी व अनार छ़ुड़ाकर पर्व की खुशियां मनाईं।

शहर के पक्का तालाब इलाके में लगी बाजार में फुलझड़ी, बटरफ्लाई, चुटपुटिया, महताब, अनार, राकेट, चकरघिन्नी, इंगल चटाई, छोटे गैस सिलिडर, सुतली बम, लहसुन बम आदि की दुकानें सजी हैं। हालांकि इस बार फुलझड़ी, अनार व चकरघिन्नी ही लोगों की पहली पसंद रहे। कुछ लोगों ने तो जमकर खरीदारी की लेकिन ज्यादातर लोग मात्र शगुन के लिए आतिशबाजी की खरीदारी करते देखे गए। सुरक्षा की ²ष्टि से मुख्य अग्निशमन अधिकारी उमेश गौतम दमकल गाड़ी के साथ मौजूद रहे। वहीं बिदकी नगर के कांशीराम कालोनी के समीप मैदान पर पटाखा खरीदकर बच्चों व युवाओं ने महताब, राकेट, अनार छुड़ाया। खागा नगर स्थित लक्ष्मी राइस मिल में पटाखों की दुकान में खरीदारी हुई।

chat bot
आपका साथी