बढ़ी चोरों की चहलकदमी, निशाने पर सूने मकान

संवाद सहयोगी, ¨बदकी : चोर नगर के सूने घरों को निशाना बना रहे हैं। पुलिस गस्त पूरी तरह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Sep 2018 05:11 PM (IST) Updated:Mon, 03 Sep 2018 05:11 PM (IST)
बढ़ी चोरों की चहलकदमी, निशाने पर सूने मकान
बढ़ी चोरों की चहलकदमी, निशाने पर सूने मकान

संवाद सहयोगी, ¨बदकी : चोर नगर के सूने घरों को निशाना बना रहे हैं। पुलिस गस्त पूरी तरह से फेल है। नगर में एक सप्ताह में चोरी की तीन बड़ी वारदातों को चोरों ने अंजाम दिया है।

नगर के लंका रोड, ललौली रोड व मैनी कुआं के पास सूने घरों में चोरों ने ताला तोड़कर नकद सहित लाखों रुपये कीमत के जेवरात चोरी कर ले गए। इन घटनाओं पर जांच की बात की कह कर पुलिस ने पर्दा डाल दिया है। सप्ताह भर के अंदर चोरी की इन वारदातों से लोगों में दहशत है। रात में चोरी की वारदातों को रोकने के लिए पुलिस रात में गस्त करती है। पुलिस गस्त पूरी तरह से फेल है। सूने घरों में हो रही चोरी के मामले में पुलिस बांदा के शातिर चोर की तलाश कर रही है। हालांकि शातिर पुलिस की पकड़ से दूर है। रात में कोतवाली से नगर में 5 गस्त टोलियां व दो पिकेट लगती हैं। इन सभी को धता बताकर चोर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

--------------------

'कोई भी मकान मालिक सूना घर छोड़ कर आए तो उसे पुलिस को एक बार अवश्य बता दे। ताकि उस मकान की बराबर निगरानी की जा सके। चोरी की वारदातें संज्ञान में नहीं हैं। कोतवाली पुलिस से रिपोर्ट मांगी जाएगी। पुलिस गस्त को और सक्रिय किया जाएगा।'

अभिषेक तिवारी, सीओ

chat bot
आपका साथी