ड्यूटी में लापरवाह 18 अवर अभियंताओं को नोटिस

जागरण संवाददाता फतेहपुर एसई विद्युत ने शहर के 2 अवर अभियंताओं समेत ग्रामीण क्षेत्र के 10 को कार्यों में लापरवाही बरतने पर नोटिस दे ही है और ाउनसे कई बिदुओं पर जवाब मांगा है। इन्हें नोटिस का जवाब 3 दिन के अंदर मांगा है। इन अवर अभियंताओं के खिलाफ क्षेत्र के लोग एसई से मिले थे और बिजली की फल्टों को दूर करने में लापरवाही बरते है जिससे आपूर्ति बहाली में कई दिन का समय लग जाता है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 May 2020 11:01 PM (IST) Updated:Fri, 22 May 2020 11:01 PM (IST)
ड्यूटी में लापरवाह 18 अवर अभियंताओं को नोटिस
ड्यूटी में लापरवाह 18 अवर अभियंताओं को नोटिस

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : एसई विद्युत ने शहर के 2 अवर अभियंताओं समेत ग्रामीण क्षेत्र के 10 को कार्यों में लापरवाही बरतने पर नोटिस दे ही है और नसे कई बिदुओं पर जवाब मांगा है। इन्हें नोटिस का जवाब 3 दिन के अंदर मांगा है। इन अवर अभियंताओं के खिलाफ क्षेत्र के लोग एसई से मिले थे और बिजली की फाल्टों को दूर करने में लापरवाही बरते है, जिससे आपूर्ति बहाली में कई दिन का समय लग जाता है।

एसई ने शहर के शांतीनगर, आबूनगर, मुराइनटोला के अवर अभियंता व बिदकी, खागा, मलवां, हुसेनगंज, हसवा, बहुआ, खागा विद्युत के है। मामले पर एसई आनंद प्रकाश का कहना था कि फाल्टों को दुरुस्त करने में लापरवाही बरतने व बिना सूचना ड्यूटी से गायब रहने पर कार्रवाई की परिधि में लिया गया है।

chat bot
आपका साथी