चोरी की दस बाइकें बरामद, सरगना समेत तीन हत्थे चढ़े

जागरण संवाददाता फतेहपुर शातिर के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत धाता पुलि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Dec 2020 05:09 PM (IST) Updated:Sun, 20 Dec 2020 05:50 PM (IST)
चोरी की दस बाइकें बरामद, सरगना समेत तीन हत्थे चढ़े
चोरी की दस बाइकें बरामद, सरगना समेत तीन हत्थे चढ़े

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : शातिर के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत धाता पुलिस ने देवरी रोड तिराहा से सरगना समेत तीन चोरों को दबोचकर वाहन चोर गिरोह का राजफाश कर दिया। पकड़े गए चोरों की निशानदेही पर चोरी की दस मोटरसाइकिलों के साथ 12 बोर के तीन असलहे व छह जिदा कारतूस बरामद किए गए हैं। इस सराहनीय कार्य के लिए एसपी ने पुलिस टीम को दस हजार रुपये से पुरस्कृत किया है।

धाता प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार अपनी टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर मध्यरात्रि बाद देवरी रोड तिराहा पहुंचकर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में खड़े सरगना दीपक कुमार पुत्र लालजी रैदास निवासी कुल्ली खखरेरू, हिस्ट्रीशीटर गुलाम नवी पुत्र स्व. गुलाम मुहम्मद निवासी रहमतपुर खखरेरू व मन्नू पुत्र मोतीलाल मेहतर निवासी मानपुर मजरे सिहारीपट्टी धाता को धर दबोचा। पकड़े गए चोरों की तलाशी लेने पर पुलिस ने अवैध असलहे व जिदा कारतूस बरामद किए। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने अपाचे समेत दस बाइकें बरामद की हैं।

पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस कप्तान सतपाल अंतिल ने बताया कि पकड़े गए चोर बाइक चोरी कर उसका हुलिया बदल देते थे और पांच से दस हजार रुपये में बेच देते थे और पिछले छह माह के भीतर खागा, धाता, सुल्तानपुर घोष व कौशांबी जिले से ये बाइकें चुराई थी और अब बेचने की फिराक में इधर उधर घूम रहे थे। सरगना दीपक कुमार चोरी के आरोप में जेल भी जा चुका है। इन चोरों पर चोरी धोखाधड़ी व आ‌र्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर इन्हें कोर्ट भेजा जा रहा है। कहा कि जिले के 21 थानों में सूचीबद्ध चोरों की पहचान कर उनकी गतिविधियों का ब्योरा मांगा गया है।

------

हिस्ट्रीशीटर पर हत्या जैसे नौ मुकदमें

-गुलाम नवी धाता थाने का हिस्ट्रीशीटर है जिस पर बलवा, हत्या, गोलीकांड, जानलेवा हमला, मिनी गुंडाएक्ट, धोखाधड़ी, आ‌र्म्स एक्ट, चोरी, गुंडाएक्ट जैसे 9 मुकदमें दर्ज हैं। इसमें एक मुकदमा कौशांबी के मोहम्मपुपइंसा व आठ मुकदमें खखरेरू थाने में दर्ज हैं।

chat bot
आपका साथी