तहसील रोड बनेगा नो वेंडिंग जोन

फतेहपुर 14 अक्टूबर की टापटेन खबरें 1-नर्सिंग होम में बच्चे की मौत मुकदमा में अड़े परिजन शहर के जीटी रोड स्थिति अर्चना नर्सिंग होम में एक 10 वर्षीय बच्चे की मौत उपचार के दौरान हो गयी है। परिजनों में उपचार में लापरवाही का आरोप लगाकर डाक्टर व नर्सिंग होम संचालक पर मुकदमा की मांग करते हुए हंगामा किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 10:58 PM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 06:03 AM (IST)
तहसील रोड बनेगा नो वेंडिंग जोन
तहसील रोड बनेगा नो वेंडिंग जोन

संवाद सहयोगी, बिदकी : नपा (नगर पालिका) ने अति व्यस्त सड़कों को नो वेंडिग जोन बनाने की योजना फाइलों से बाहर नहीं निकल पा रही है। अब नो वेंडिग जोन को लेकर प्रशासन सख्त हुआ है। प्रशासन ने तहसील रोड में जाम की स्थिति को देखते हुए इसे नो वेंडिग जोन बनाने की पहल की है। इस काम को चार चरणों में पूरा किया जाएगा।

नगर के तहसील रोड में सबसे अधिक भीड़ रहती है। इस रोड में दो इंटर कालेज, अस्पताल, तहसील व राजकीय परिवहन निगम बस अड्डा है। कानपुर व बांदा जाने वाले भारी वाहन ट्रक व बसें इसी रोड से निकलती हैं। रोड के दोनों ओर फुटपाथ पर फल, चाट व अन्य सामान की बिक्री ठेले पर लगाकर दुकानदार करते हैं। नपा ने ठेलों को चिह्नित कर लिया है। इसके बाद भी नपा इन ठेलों के लिए सुरक्षित वेंडिंग जोन नहीं बना पाई है। तहसील रोड में जाम की स्थिति को देखते हुए एसडीएम प्रहलाद सिंह ने नाराजगी जताई है। नगर पालिका कर अधीक्षक विशाल सिंह ने कहा वेंडरों को चिह्नित कया जा चुका है। इनको एक-एक कर फुटपाथ से हटाया जाएगा। इस पर काम होना है।

फुटपाथ पर हैं साठ ठेले व ठेलिया

नगर के खजुहा चौराहे, गांधी चौराहे व आंबेडकर चौराहे के अलावा तहसील रोड, नेहरू इंटर कालेज रोड, ललौली रोड, कुंवरपुर रोड 60 ठेले और ठेलिया वाले फुटपाथ पर खड़े होते हैं। सबसे अधिक ठेले तहसील रोड पर लगते हैं।

----------------------

जाम से मिलेगी निजात

तहसील रोड के नो वेंडिग जोन बनने के बाद जाम से निजात मिलेगी। फुटपाथ खाली होने पर दुर्घटनाएं कम हो जाएंगी। नेहरू इंटर कालेज व राजकीय बालिका इंटर कालेज की छुट्टी होने पर सड़क पूरी तरह से जाम हो जाती है। यातायात रेंगने लगता है। घंटों तक जाम की स्थिति से लोगों को जूझना पड़ता है। स्कूल के बच्चे भी जाम में फंसे रहते हैं।

--------------------

'तहसील रोड से आंबेडकर चौराहे से गांधी चौराहे तक फुटपाथ में कोई ठेला व ठेलिया नहीं लगेगी। यह इलाका पूरी तरह से नो वेंडिग जोन घोषित होगा। यहां से ठेले वालों को श्रीराम लीला मैदान के एक किनारे में भेजा जाएगा। पहले चरण में इस क्षेत्र के नो वेंडिग जोन बनने के बाद फिर खजुहा रोड, कुंवरपुर रोड, ललौली रोड को भी नो वेंडिग जोन बनाया जाएगा।'

प्रहलाद सिह, एसडीएम

chat bot
आपका साथी