अपहृत की हत्या का संदेह, डीएम से मिले परिजन

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : मलवां थाने के वाहिदपुर मजरे चखेड़ी गांव से अपहृत युवक का एक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jan 2019 11:04 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jan 2019 11:04 PM (IST)
अपहृत की हत्या का संदेह, डीएम से मिले परिजन
अपहृत की हत्या का संदेह, डीएम से मिले परिजन

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : मलवां थाने के वाहिदपुर मजरे चखेड़ी गांव से अपहृत युवक का एक माह बाद भी कोई सुराग न लगने से परेशान परिजन शुक्रवार को डीएम से मिलकर हत्या का संदेह जताया। आरोप था कि इलाकाई पुलिस ने आरोपित को पकड़ने के बाद छोड़ दिया।

वाहिदपुर गांव निवासी अर¨वद पटेल के साथ गांव के जय¨सह, रामबहादुर पटेल, विशुनपाल, देशराज पटेल, भोला प्रसाद डीएम से जाकर मिले। पीड़ित पक्ष ने प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई कि 10 दिसंबर 2018 को उसका छोटा भाई नरेंद्र ¨सह पुत्र शोभालाल अपने बाइक से जयरामनगर के एक मिस्त्री को छोड़ने शहर गया था। तबसे भाई गायब है। पूर्व एसओ अनूप ¨सह ने आरोपित मिस्त्री को पकड़ा लेकिन उसी दिन उनका स्थानान्तरण हो जाने पर वर्तमान एसओ आ गए और उन्होंने आरोपित को पकड़कर पूछताछ की जिसने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि दो लोगों ने नरेंद्र की हत्या कर दी है लेकिन उसके बाद मिस्त्री को छोड़ दिया गया । उस पर कोई कार्रवाई भी नहीं की जा रही है।

थानाध्यक्ष नरेंद्र प्रताप ¨सह का कहना था कि अज्ञात में अपहरण का मुकदमा कायम है और अपहृत का सुराग लगाया जा रहा है जिसके मोबाइल नंबर को भी सर्विलांस में लगाकर जांच की गई लेकिन अभी तक कोई क्लू हासिल नहीं हो सका है।

chat bot
आपका साथी