एसडीएम ने हटवाए चट्टें, कर्मियों ने साफ कीं नालियां

जागरण संवाददाता फतेहपुर नगर पालिका और सदर एसडीएम ने शहर में बीमारी रोकने के लिए

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Sep 2021 07:49 PM (IST) Updated:Sat, 11 Sep 2021 07:49 PM (IST)
एसडीएम ने हटवाए चट्टें, कर्मियों ने साफ कीं नालियां
एसडीएम ने हटवाए चट्टें, कर्मियों ने साफ कीं नालियां

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : नगर पालिका और सदर एसडीएम ने शहर में बीमारी रोकने के लिए विशेष सफाई अभियान शुरू किया। ताकि मच्छरों के आतंक को खत्म कर बीमारियों को रोका जा सके। शनिवार को अरबपुर की मलिन बस्ती और शांतिनगर में विशेष सफाई अभियान चला तो शाम को माहपुर में चट्टा के नांद तोड़कर चट्टा शहर से बाहर किया गया।

सुबह पहर ईओ मीरा सिंह के नेतृत्व में खाद्य निरीक्षक राकेश कुमार गौड़ और मो. हबीब ने अरबपुर मलिन बस्ती एंटी लार्वा का छिड़काव कराया। वहीं, सफाई कर्मचारियों की टोली लगाकर नालियां साफ कराकर कूड़ा उठवाया। शाम को एसडीएम सदर प्रमोद झा ने शहर के अंदर चल रहे चट्टों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया। बता दें कि शहर में संक्रामक बीमारियों के फैलने की मुख्य वजह स्वास्थ्य विभाग ने चट्टों को माना है। इन चट्टों की नांद और नालियों में जल जमाव होने के कारण डेंगू फैलने की आशंका भी है। इसके बाद एसडीएम ने नायब तहसीलदार विकास पांडेय के साथ माहपुर में चट्टा हटवाया। एसडीएम ने कहा कि हर हाल में शहर से चट्टे हटवाए जाएंगे। इसके लिए सभी को पालिका के जरिए नोटिस दी जा चुकी है, अगर वह नोटिस के बाद भी चट्टे नहीं हटवाते तो कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी