बोर्ड परीक्षा केंद्रों की अग्रसारण की नई सूची जारी

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : हाईस्कूल इंटर मीडिएट बोर्ड परीक्षा 2019 के व्यक्तिगत परीक्षार्थी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Aug 2018 05:36 PM (IST) Updated:Mon, 06 Aug 2018 05:36 PM (IST)
बोर्ड परीक्षा केंद्रों की अग्रसारण की नई सूची जारी
बोर्ड परीक्षा केंद्रों की अग्रसारण की नई सूची जारी

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : हाईस्कूल इंटर मीडिएट बोर्ड परीक्षा 2019 के व्यक्तिगत परीक्षार्थी अग्रसारण केंद्रों की पूर्व में बनाई गई सूची को सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद ने खारिज कर दिया। सचिव के आदेश पर जिले के 12 केंद्रों में सिर्फ दो सवित्त विद्यालय को केंद्र बनाया गया है। नए केंद्र बनाकर डीआइओएस ने सचिव को भेज दिया है।

बालक वर्ग में जीआईसी तथा बालिका वर्ग में जीजीआईसी को को नगर क्षेत्र व पत्राचार का अग्रसारण केंद्र बनाया है। इसी तरह दयानंद इंटर कॉलेज ¨बदकी, जीजीआईसी ¨बदकी, बुदवन इंटर कॉलेज बुदवन, जीजीआईसी हुसेनगंज, पं. दीन दयाल उपाध्याय मॉडल स्कूल दनियालपुर, ऐलई, बहुआ, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंथरा, जीजीआईसी मलवां, जीजीआईसी सहिली अग्रसारण केंद्र बनाए गए हैं। डीआइओएस महेंद्र प्रताप ¨सह ने बताया कि राजकीय स्कूलों को अग्रसारण केंद्र बनाने के सचिव के आदेश को पूर्ति करते हुए बुदवन और दयानंद इंटर कॉलेज को भी सूची में शामिल किया गया है। जिसमें केवल छात्राओं के परीक्षा फार्म अग्रसारित किए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी