संक्षेप में पढ़ें फतेहपुर की सात खबरें

दीवार ढहने से 12 भेड़ों की मौत ललौली कस्बा के सातआना मुहल्ला निवासी श्रीचंद्र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 07:59 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 07:59 PM (IST)
संक्षेप में पढ़ें फतेहपुर की सात खबरें
संक्षेप में पढ़ें फतेहपुर की सात खबरें

दीवार ढहने से 12 भेड़ों की मौत

ललौली : कस्बा के सातआना मुहल्ला निवासी श्रीचंद्र की भेड़ दीवार के पास बंधी थीं। बीती रात दीवार ढह जाने से दबी भेड़ दब गई। ग्रामीणों ने किसी तरह से मलबा हटाया, तब तक 12 भेड़ों की मौत हो चुकी थी। संसू

अभद्रता करने में गिरफ्तार

फतेहपुर : शहर के एक मुहल्ले के एक घर में घुसकर अभद्रता कर मारपीट करने के आरोपित अमित सिंह निवासी जयरामनगर कोतवाली को उपनिरीक्षक अजीत कुमार सिंह ने गिरफ्तार किया है। शहर कोतवाल अनूप सिंह ने बताया कि आरोपित को कोर्ट भेजा गया है। जासं

गांजा समेत हत्थे चढ़ा

ललौली : थाना क्षेत्र के बहुआ कस्बा के समीप से उपनिरीक्षक सत्यपाल सिंह ने राजेंद्र निवासी सिधांव को एक किलो 500 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। एसओ योगेंद्र पटेल ने बताया कि आरोपित पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर कोर्ट भेजा गया है। जासं

चरही बनाने में दो पक्ष भिड़े

असोथर : थाना क्षेत्र के सभापुर मजरे छिछनी गांव में चरही बनाने को लेकर रामनरायन, दीपक, संदीप, रघुवर व रामराज के बीच मारपीट हो गई। इसमें रामनरायन और रामराज जख्मी हो गए। एसओ जयचंद्र भारती ने बताया कि दोनों पक्षों से एनसीआर दर्ज कर घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है। संसू

नाले से बेसहारा गाय को निकाला

बहुआ : ललौली थाने के मुत्तौर गांव में स्थित नाले में गुरुवार को एक बेसहारा गाय गिर गई। ग्रामीणों ने किसी तरह से उसे बाहर निकाला। उस बीच ग्रामीणों की भीड़ लगी रही। ग्रामीणों का कहना था कि नाला गहरा था जिसे काफी मशक्कत बाद बाहर निकाला गया। संसू

श्रमिक को सांप ने डसा

असोथर : थाना क्षेत्र के जरौली गांव निवासी दिवाकर निषाद मलवां थाने के अल्लीपुर में रेलवे लाइन में बिजली का काम करता है। वहां सोते समय उसे सर्प ने डस लिया जिसे गंभीर हालत में एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। संसू विद्यालय में चोरी

नरैनी : असोथर थाने के मटिहा प्राथमिक विद्यालय में बीती कक्ष के मुख्य गेट की कुंडी काटकर अज्ञात चोर दो सौर ऊर्जा, एक कुर्सी, साउंड मशीन, तीन भगौना, दो रसोई गैस सिलिडर, सौ गिलास, अग्निशमन यंत्र, दो बाल्टी समेत अन्य शातिर उठा ले गए। इसके पूर्व भी 31 अगस्त को चोरी हुई थी। प्रधानाध्यापक अमित कुमार व सहायक अध्यापक राहुल विशाल ने थाने में तहरीर दी है। संसू

chat bot
आपका साथी