समाज की कुरीतियों को दूर करती है रामकथा

संवाद सूत्र चौडगरा मलवां के रेवाड़ी बुजुर्ग गांव में श्रीमद् भागवत कथा के समापन पर भंडारा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Jan 2022 08:32 PM (IST) Updated:Fri, 14 Jan 2022 08:32 PM (IST)
समाज की कुरीतियों को दूर करती है रामकथा
समाज की कुरीतियों को दूर करती है रामकथा

संवाद सूत्र, चौडगरा : मलवां के रेवाड़ी बुजुर्ग गांव में श्रीमद् भागवत कथा के समापन पर भंडारा हुआ। वहीं रामपुर गांव में श्रीराम कथा में कथावाचक ने कहाकि रामकथा से समाज में व्याप्त कुरीतियां समाप्त होती हैं। रामपुर गांव में चल रहे शतचंडी महायज्ञ में आचार्यों ने वैदिक मंत्रों के सस्वर पाठ के बीच पूजन कराया। श्रीराम कथा कहते हुए पल्ली बाबा ने कहाकि हर मनुष्य को रामकथा सुननी चाहिए। रामकथा सुनने से समाज की बुराइयों को नष्ट किया जा सकता है। समाज में नई पीढ़ी को इस कथा के श्रवण से अपने अंदर व्याप्त कुरीतियों को नष्ट करने का ज्ञान मिलता है। मलवां ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रमनजीत सिंह, सुरेश तिवारी, हृदय नारायण तिवारी मौजूद रहे।

बिंदकी में निकली कलश शोभा यात्रा

नगर के घियाही गली में स्थित श्याम शिव मंदिर से कलश शोभा यात्रा निकाली गई। यह शोभा यात्रा बजाजा गली, लोहाई गली, फाटक बाजार होते हुए शिव मंदिर पहुंची। मंदिर में शिव परिवार की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कराई गई।

chat bot
आपका साथी