पुलिस पर युवती को छत से फेंकने का आरोप

संवाद सूत्र, हथगाम : थाना क्षेत्र के मंगरेमऊ गांव में बुधवार सुबह वारंटी दबोचने गई पुलिस टीम

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jan 2019 11:26 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jan 2019 11:26 PM (IST)
पुलिस पर युवती को छत से फेंकने का आरोप
पुलिस पर युवती को छत से फेंकने का आरोप

संवाद सूत्र, हथगाम : थाना क्षेत्र के मंगरेमऊ गांव में बुधवार सुबह वारंटी दबोचने गई पुलिस टीम की मौजूदगी में युवती छत से गिरकर घायल हो गई। परिजनों का आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने उसे धक्का दिया है। घायल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

थाना क्षेत्र के मंगरेमऊ गांव में मो. सिद्दीक के घर पर सुबह पुलिस ने छापा मारा। पुलिस फोर्स की मौजूदगी में नाजनी (20) पुत्री सिद्दीक छत से गिरकर घायल हो गई। युवती के भाई मुन्शाद अली ने बताया कि गांव के रहने वाले एक व्यक्ति की पुत्री कुछ दिन पहले गायब हो गई थी। कुछ लोगों ने पुलिस को गुमराह करके उनके घर भेज दिया। गलत नाम, पते पर दबिश देने आई पुलिस फोर्स ने महिलाओं से मारपीट करते हुए उनकी बहन को छत से धक्का दे दिया। घायल युवती को लेकर परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। घायल युवती का उपचार चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार राय ने बताया कि पुलिस टीम एससी एसटी मामले में वांछित इम्तियाज, अखरार सहित चार वारंटियों को दबोचने गई थी। एक वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस फोर्स उसे लेकर लौट रही थी, तभी युवती छत से गिर पड़ी। पुलिस फोर्स छत पर गई ही नहीं, युवती को धक्का देने की बात बेबुनियाद है। एसपी राहुलराज ने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है।

chat bot
आपका साथी