एकमुश्त समाधान योजना के एक लाख बकाएदारों को नोटिस जारी

जागरण संवाददाता फतेहपुर बिजली के बिल बकाएदारों को शासन की ब्याजमाफी की एकमुश्त समाधान

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 08:50 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 08:50 PM (IST)
एकमुश्त समाधान योजना के एक लाख बकाएदारों को नोटिस जारी
एकमुश्त समाधान योजना के एक लाख बकाएदारों को नोटिस जारी

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : बिजली के बिल बकाएदारों को शासन की ब्याजमाफी की एकमुश्त समाधान योजना में 1.64 लाख उपभोक्ताओं को दायरे में लिया गया है। इसमें अधीक्षण अभियंता राकेश पांडेय के निर्देश पर बिजली वितरण के तीनों खंडों के एक्सईएन ने एक लाख बकाएदारों को नोटिस दी गई है। वहीं, योजना के तहत उपकेंद्रों में लगाए जा रहे कैंपों में अब तक 15,220 बकायेदारों से 27 लाख रुपये जमा कराए जा चुके हैं।

एसई ने बहुआ उपकेंद्र का लिया जायजा

एसई राकेश पांडेय के साथ एक्सईएन रामसनेही यादव बहुआ में लगे शिविर का जाकर शाम चार बजे जायजा लिया और कैंप में बिल जमा करने आए उपभोक्ताओं से बातचीत की। उन्होंने एसडीओ दिलीप कुमार को निर्देश दिये कि बिल जमा करने आए उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की दिक्कत न होने आने पाए।

chat bot
आपका साथी