मेला मैदान से नपा बढ़ाएगी आय, आवंटित होगी जमीन

संवाद सहयोगी बिदकी आय घटने के संकट से उबरने के लिए नगर पालिका श्रीराम लीला मेला मैदा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 06:33 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 06:33 PM (IST)
मेला मैदान से नपा बढ़ाएगी आय, आवंटित होगी जमीन
मेला मैदान से नपा बढ़ाएगी आय, आवंटित होगी जमीन

संवाद सहयोगी, बिदकी : आय घटने के संकट से उबरने के लिए नगर पालिका श्रीराम लीला मेला मैदान की जमीन फुटकर दुकानदारों को आवंटित करेगी। इससे नगर पालिका की आय बढ़ेगी।

नपा को श्रीरामलीला मेला मैदान में लगने वाली सब्जी मंडी से प्रति सप्ताह हजारों रुपये की आमदनी होती थी। सब्जी मंडी हटने के बाद इस आय पर ब्रेक लग गया है। ईओ निरूपमा प्रताप ने बताया कि दुकानदारों पर सफाई का टैक्स लगाया जाएगा। यह टैक्स प्रतिदिन देने के बजाय अब मासिक जमा करना होगा। इससे नपा की आय में इजाफा होगा।

बिंदकी नगर पालिका के कर निरीक्षक रवींद्र सोनकर ने बताया कि पहले मेला मैदान में 25 दुकानदार स्थायी रूप से दुकानें लगा रहे थे। इसके अलावा सप्ताह की दो दिन की बाजार में सौ-सौ दुकानदार और आते हैं। इन सभी से सौ रुपया मासिक सफाई शुल्क लिया जाएगा। मेला मैदान की सफाई के साथ यहां पर पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी। इससे नपा को मासिक साढ़े सैतीस हजार रुपये व सालाना साढ़े चार लाख रुपये की आमदनी होगी।

chat bot
आपका साथी