राज्यमंत्री ने सीएचसी को लिया गोद, बेहतर सेवाओं का दावा

संवाद सूत्र हथगाम स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली की खबरें दैनिक जागरण की ओर से प्रकाशित किए

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 06:56 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 06:56 PM (IST)
राज्यमंत्री ने सीएचसी को लिया गोद, बेहतर सेवाओं का दावा
राज्यमंत्री ने सीएचसी को लिया गोद, बेहतर सेवाओं का दावा

संवाद सूत्र, हथगाम : स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली की खबरें दैनिक जागरण की ओर से प्रकाशित किए जाने को संज्ञान लेकर सूबे के खाद्य एवं रसद मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह ने कदम बढ़ाए हैं। जनता को बेहतर सेवाएं मिलें इसके लिए उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) हथगाम को गोद लेने का एलान किया है। अस्पताल के जिम्मेदारों से सीधे मुखातिब होते हुए कहाकि जिला अस्पताल जैसी सुविधाएं सीएचसी से मिलनी चाहिए। इसमें जो दिक्कतें आ रही है वह स्थानीय और शासन स्तर से दूर कराई जाएंगी। हरहाल में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दी जाएं। राज्यमंत्री स्वास्थ्य केंद्र को गोद लेने वाले पहले जनप्रतिनिधि बन गए हैं।

राज्यमंत्री श्री सिंह ने शुक्रवार को सीएचसी का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य सेवाओं को जांचा। चिकित्सा अधीक्षक डा. अमित चौरसिया से कहा, विशेषज्ञ चिकित्सकों, वार्ड ब्वाय, फार्मासिस्ट, स्वीपर तथा अन्य जो भी स्टाफ कम है सूची बनाकर दें। सीएमओ से उन्होंने मोबाइल फोन के माध्यम से बातचीत करते हुए अस्पताल परिसर से गायब रहने वाली एंबुलेंस गाड़ियों के प्रति नाराजगी व्यक्त की। राज्यमंत्री ने कहा, क्षेत्र के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में कोई कोताही न बरती जाए। सीएचसी से संबद्ध स्वास्थ्य केंद्रों, नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सकों की नियमित मौजूदगी पर राज्यमंत्री ने जोर दिया। उन्होंने अधीक्षक से कहा कि ड्यूटी से नदारद रहने वाले स्वास्थ्य कर्मियों की जानकारी दें। ऐसे कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी। सीएचसी परिसर में तीमारदारों के बैठने के लिए टिन शेड, शौचालय-मूत्रालय का निर्माण तथा एक हैंडपंप लगवाने के लिए राज्यमंत्री ने अधिशाषी अधिकारी मोहिनी केसरवानी को निर्देशित किया। चीफ फार्मासिस्ट सूर्यभान पाल, फार्मासिस्ट विनोद कुमार, सभासद अंजनी किशोर बाजपेई, नामित सभासद अनिल शुक्ल, महेश साहू, संतोष नेता, देवशरण द्विवेदी, मनोज सिंह, विनीत तिवारी, दीपक साहू आदि रहे।

chat bot
आपका साथी