रोशनी से जगमगा उठे शहीद स्थल और सरकारी भवन

जागरण संवाददाता फतेहपुर आजादी की 75वीं वर्षगांठ भले ही रविवार को स्वतंत्रता दिवस के अवस

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Aug 2021 09:07 PM (IST) Updated:Sat, 14 Aug 2021 09:07 PM (IST)
रोशनी से जगमगा उठे शहीद स्थल और सरकारी भवन
रोशनी से जगमगा उठे शहीद स्थल और सरकारी भवन

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : आजादी की 75वीं वर्षगांठ भले ही रविवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मनाई जाएगी, लेकिन स्वतंत्रता दिवस के उल्लास और उत्साह का आगाज शनिवार की शाम को ही हो गया। शहीद स्थल, स्मारक स्थल और सरकारी संस्थानों में उत्साह देखते ही बन रहा है। शाम को तिरंगा लाइट से न सिर्फ इमारतें रोशन हुई बल्कि शहर की वीआईपी रोड और अस्पताल रोड को भी तिरंगा लाइट से सजाकर देशभक्ति का माहौल बना दिया गया।

शहीद डिप्टी कलेक्टर हिकमत उल्ला खां की प्रतिमा स्थल, ज्वालागंज तिराहे पर ठाकुर दरियाव सिंह की प्रतिमा पर, शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी की प्रतिमा पर, लाल बहादुर शास्त्री चौराहे पर, जेल चौराहे पर महाराज अग्रसेन की प्रतिमा पर, सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर, वीरांगना अवंतीबाई की प्रतिमा पर, बिदकी की बावन इमली शहीद स्थल, खागा में ठाकुर दरियाव सिंह की प्रतिमा के अलावा कलेक्ट्रेट, विकास भवन, नगर पालिका, पुलिस कार्यालय, पुलिस लाइन दिन भर साफ-सफाई हुई और शाम को यहां लाइटें जलाकर प्रकाश किया गया। क्योंकि रविवार को स्वतंत्रता दिवस है, इसलिए पूर्व संध्या पर साफ-सफाई और रोशनी करने से स्थानीय लोगों में एक अलग ही उल्लास दिखा। स्वतंत्रता दिवस पर कब, क्या होगा

- 6:30 बजे सुबह क्रास कंट्री रेस कलेक्ट्रेट में से स्टेडियम तक।

- 8:00 बजे सुबह ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान कार्यक्रम सभी जगह पर।

- 8:15 बजे सुबह कलेक्ट्रेट में महापुरुषों की प्रतिमाओं पर डीएम द्वारा माल्यार्पण।

- 8:30 बजे सुबह कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान।

- 9:00 बजे सुबह सभी कार्यालय /शिक्षा संस्थानों/ सार्वजनिक स्थल पर पौधारोपण कार्यक्रम।

- 10:00 बजे सुबह शहीद स्मारक पुलिस लाइन में एसपी द्वारा माल्यार्पण।

- 11:00 बजे सुबह, शहीद स्थल व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की मूर्तियों पर माल्यार्पण।

- 12:30 बजे दोपहर डीएम द्वारा जिला चिकित्सालय के मरीजों को फल वितरण ।

- 1:00 बजे दोपहर जिला कारागार के बंदियों को डीएम द्वारा मिष्ठान व फल वितरण।

chat bot
आपका साथी