लक्ष्मी काट्सिन में छह टीमों का छापा, मिली बड़े पैमाने में खामियां

संवाद सूत्र, औंग: औद्योगिक इकाइयों से हो रहे प्रदूषण स्थानीय किसानों की खेती बंजर हो रही औ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Oct 2018 11:07 PM (IST) Updated:Sat, 27 Oct 2018 11:07 PM (IST)
लक्ष्मी काट्सिन में छह टीमों का छापा, मिली बड़े पैमाने में खामियां
लक्ष्मी काट्सिन में छह टीमों का छापा, मिली बड़े पैमाने में खामियां

संवाद सूत्र, औंग: औद्योगिक इकाइयों से हो रहे प्रदूषण स्थानीय किसानों की खेती बंजर हो रही और वातावरण में जहर घुल रहा है। नतीजा कि आम आदमी की सेहत प्रभावित हो रही है तो वहीं खेतों में फसल के लाले है। दैनिक जागरण ने इस समस्या को उठाया तो डीएम आंजनेय कुमार ¨सह का माथा ठनक गया। शनिवार को उनके निर्देश पर औंग स्थिति लक्ष्मी काटसिन मिल में एसडीएम सुशील कुमार गोंड़ के नेतृत्व में अलग-अलग छह टीमों में छापेमारी कर रिपोर्ट तैयार की। हालांकि अफसर अभी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है उनका कहना है कि संयुक्त रिपोर्ट पर डीएम कार्रवाई का निर्धारण करेंगे।

शनिवार को एसडीएम सुशील कुमार गोंड राजस्व टीम, प्रदूषण, व्यापार कर, श्रम विभाग व फायर ब्रिगेड की टीम के साथ पहुंचे। एसडीएम ने बताया समाचार पत्र में प्रदूषण की समस्या को उठाया गया था। मौके पर भी प्रदूषण की समस्या मिली है। हालांकि फैक्ट्री चार दिन से बंद चल रही थी। रास्तों पर जगह-जगह औद्योगिक कचरा जमा किया गया है। उन्होंने कहा हर स्तर पर खामी मिली है। इसकी सभी विभाग अपने स्तर पर रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं, जो संयुक्त रूप से डीएम को भेजी जाएगी। ताकि फैक्ट्री नियमावली के मुताबिक फैक्ट्रियां संचालित हो। उधर छापे की खबर लगते ही अन्य फैक्ट्रियों में ताला डाल कर्मचारियों की छुट्टी कर दी गई।पूरे दिन हड़कंप रहा।

chat bot
आपका साथी