डाक विभाग आधार कार्ड बनाने में करेगा सहयोग, विद्यार्थियों के भी बनेंगे

डाक विभाग आधारकार्ड बनाने में करेगा सहयोग विद्यार्थियों के बनेंगे कार्ड

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Aug 2022 04:00 AM (IST) Updated:Thu, 04 Aug 2022 04:00 AM (IST)
डाक विभाग आधार कार्ड बनाने में करेगा सहयोग, विद्यार्थियों के भी बनेंगे
डाक विभाग आधार कार्ड बनाने में करेगा सहयोग, विद्यार्थियों के भी बनेंगे

डाक विभाग आधार कार्ड बनाने में करेगा सहयोग, विद्यार्थियों के भी बनेंगे

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : आधार कार्ड बनवाने की व्यवस्था यूं तो शासन की ओर से ब्लाक संसाधन केंद्रों (बीआरसी) में की गई है, लेकिन यह व्यवस्था तमाम जगहों पर औंधे मुंह गिरी पड़ी है। आधार कार्ड जैसे अति महत्वपूर्ण कागजात के लिए विद्यार्थी और अभिभावक परेशान घूम रहे हैं। प्रवेश पंजीकरण से लेकर योजनाओं का लाभ दिए जाने के लिए आधार नंबर अनिवार्य कर दिया गया है। समस्या निदान के लिए डाकघर प्रशासन ने कदम बढ़ाए हैं। समस्या को देखते हुए 10 अगस्त से अभियान चलाकर आधार कार्ड बनाए जाएंगे। पहले चरण में तीन ब्लाकों में चार मशीनें लगाई जाएंगी।

जिले के सभी डाकघर, बैंक, ब्लाक संसाधन केंद्रों में आधार कार्ड बनाए जाने के आदेश हैं। लोग सुबह से शाम तक आधार कार्ड बनवाने के लिए चक्कर काटते रहते हैं और मायूस होकर लौट जाते हैं। बेसिक शिक्षा विभाग में 2 लाख 67 हजार 234 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। विभाग के आंकड़े बताते हैं कि 18 हजार छात्रों के पास आधार कार्ड नहीं हैं। इसके चलते विभागीय कार्य प्रभावित हो रहे हैं। शासन की मंशा के तहत अपडेट शासन तक नहीं पहुंच रहा है। शासन से डाट फटकार का सामना करना पड़ता है।

जिला बेसिक शिक्षाधिकारी (बीएसए) संजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि विभाग के तमाम कार्यों में छात्रों और अभिभावकों के आधार कार्ड नंबर लिए जाते हैं। आधार न होने से दिक्कतें आती हैं। डाक विभाग की ओर से अमौली, हसवा में एक एक तथा भिटौरा में दो मशीनें लगाईं जाएंगी। इसके साथ ही ब्लाक संसाधन केंद्रों में आधार कार्ड बनाने के काम की दिक्कतें दूर करवाई जाएंगी। इससे कि दिक्कतों को दूर किया जा सके।

chat bot
आपका साथी