ट्रेलर के नीचे दबकर मासूम घायल, भीड़ ने शीशे तोड़े

दो दिवसीय उद्यम समागम का शुभारंभ करेंगे मंत्री जागरण संवाददाता फतेहपुर शहर के ओम गार्डेन में आयोजित होने जा रहे उद्यम समागम का शुभारंभ बुधवार को जिले के प्रभारी मंत्री राम नरेश अग्निहोत्री करेंगे। उपायुक्त उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन विकास सिघल ने बताया कि जनपद के उद्यमियों/भावी उद्यमियों/हस्तशिल्पियों/ओडीओपी उद्यमियों को इसकी सूचना पूर्व में ही दी जा चुकी है। ओम गार्डेन में शुरू होने जा रहे दो दिवसीय उद्यम समागम एवं ओडीओपी प्रदर्शनी का उद्घघाटन सुबह 11 बजे मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री द्वारा किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 09:54 PM (IST) Updated:Wed, 23 Oct 2019 06:19 AM (IST)
ट्रेलर के नीचे दबकर मासूम घायल, भीड़ ने शीशे तोड़े
ट्रेलर के नीचे दबकर मासूम घायल, भीड़ ने शीशे तोड़े

संवाद सूत्र, किशुनपुर : कस्बा स्थित मंडी गेट के सामने ट्रेलर ट्रक के नीचे दबने से तीन वर्षीय मासूम घायल हो गया। आक्रोशित भीड़ ने ईट-पत्थर से ट्रक के शीशे तोड़ दिए।

मंगलवार सुबह मंडी स्थित एक आढ़ती के यहां हरियाणा प्रांत के नंबर वाला ट्रेलर ट्रक अनाज लादने आया था। मंडी गेट के बाहर ट्रेलर चालक गाड़ी को अंदर लाने के लिए मोड़ रहा था। गाड़ी आगे-पीछे करने के दौरान चंद्रभवन का तीन वर्षीय पुत्र बीएस सोनकर ट्रेलर ट्रक के नीचे दब गया। राहगीरों ने शोर मचाकर गाड़ी रुकवाई। टायर के नीचे दबे मासूम को बाहर निकाला गया। कुछ देर बाद मासूम के परिजन व मोहल्ले के तमाम लोग वहां पहुंच गए। गुस्साई भीड़ ने ईट-पत्थर मारकर ट्रक के शीशे तोड़ दिए। हंगामा व तोड़फोड़ की सूचना पाकर थानाध्यक्ष कमलेश पाल मय पुलिस फोर्स के पहुंच गए। ट्रेलर चालक समेत पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लिया है। टायर के नीचे आने से मासूम बच्चे का एक पैर कुचल गया। पुलिस की मदद से उसे खागा सीएचसी भिजवाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

chat bot
आपका साथी