अमौली की 70 लाख की चोरी से मेल खा रही वारदात

संवाद सूत्र जहानाबाद सात माह पूर्व अमौली कस्बे में शांति ज्वैलर्स के यहां नकब लगाकर हुई 70

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 06:32 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 06:32 PM (IST)
अमौली की 70 लाख की चोरी से मेल खा रही वारदात
अमौली की 70 लाख की चोरी से मेल खा रही वारदात

संवाद सूत्र, जहानाबाद : सात माह पूर्व अमौली कस्बे में शांति ज्वैलर्स के यहां नकब लगाकर हुई 70 लाख की चोरी की वारदात से जहानाबाद कस्बे में मुरली ज्वैलर्स के यहां हुई घटना से मेल खाती है। पुलिस ने इस बिदु के इर्द-गिर्द तहकीकात में जुट गई है। वारदात को अंजाम देने में आरोपितों को करीब ढाई से तीन घंटे का समय लगा। सीसीटीवी कैमरा में शातिरों की दो घंटे की रिकार्डिंग कैद है। शातिर रात 12 बारह बजे दुकान में घुस आए थे। तीन नकाबपोश शातिर दो घंटे तक दुकान में धमाचौकड़ी करते रहे। अनुमान है कि नकब काटने व बाहर निकलने में शातिरों को ढाई से तीन घंटे समय लगा। आरोपितों ने तिजोरी तोड़ने का भी प्रयास किया। पुलिस का मानना है कि अमौली कस्बे में हुई चोरी से यह वारदात पूरी से तरह मेल खा रही है। 10 कदम पर थी पिकेट, नहीं लगी भनक

लालूगंज बाजार में किराना और ज्वैलर्स की करीब 30 दुकानें हैं। मुरली ज्वैलर्स की दुकान जहां पर है उसकी स्थान से 10 कदम पर रात में पिकेट मौजूद रहती है। घटना के वक्त भी पिकेट पुलिस रिकार्ड के मुताबिक मौजूद थी। इसके बाद भी चोरी की इस वारदात की भनक पुलिस को नहीं लग पाई। हालांकि, कस्बे के सराफा कारोबारी सुरक्षा को लेकर संतुष्ट नहीं है। सर्राफ शैलेंद्र गुप्ता, जमुना सैनी, रवी गुप्ता, राकेश ओमर ने कहाकि सुरक्षा के लिए होमगार्ड के बजाय सिपाही तैनात होने चाहिए। शातिरों के निशाने पर अमौली, जहानाबाद और बिदकी

तहसील क्षेत्र के प्रमुख कस्बे बिदकी नगर, अमौली, जहानाबाद के सराफा कारोबारी अर्से से शातिरों के निशाने पर है। एक के बाद एक चोरी और लूट की बड़ी वारदातें होती हैं। बिदकी के सर्राफ कुलदीप को ललौली से वापस लौटते समय मीरखपुर मुहल्ले में गोली मार कर घायल करने के बाद लाखों की लूट का राजफाश नहीं कर पाई है। जहानाबाद कस्बे में मुरली ज्वैलर्स के यहां हुई चोरी से पहले ओंकार स्वर्णकार को बकेवर थाना क्षेत्र में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अमौली कस्बे में सर्राफ सियाराम ओमर के घर डकैती में पत्नी मुन्नी देवी व पुत्र वेद प्रकाश की हत्या कर दी गई थी। अमौली तिराहे पर चंदा ज्वैलर्स के यहां 70 लाख के जेवरात आठ जनवरी 2021 को नकब काटकर चोरी हुए थे। पांच माह पूर्व दो संदिग्ध आए थे जेवरात बेचने

मुरली ज्वैलर्स के मालिक मनोज कुमार ने बताया कि पांच माह पूर्व कस्बे का एक चर्चित अपराधी और जनपद कानपुर के निबियाखेड़ा के एक युवक के साथ कुछ जेवरात बेचने के लिए आया था। खरीदने से मना करने पर गाली-गलौज किया। इस घटना की तहरीर पुलिस को दी थी। हालांकि पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। सीओ योगेंद्र सिंह मलिक ने बताया कि ऐसा कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं है। ऐसा कोई प्रकरण होगा तो इसकी जांच कराएंगे। सर्राफ के यहां पहुंचे नेता

सर्राफ के यहां चोरी की वारदात की जानकारी होने पर सपा के पूर्व विधायक मदनगोपाल वर्मा, भाजपा से जयंती वर्मा, कैलाश नारायण शर्मा आदि लोग पहुंचे और चोरी की जानकारी हासिल किया। नए पुलिस अधीक्षक के लिए भी चुनौती

पूर्व में हुईं चोरी की वारदातों के साथ 20 लाख रुपये की चोरी का राजफाश करना नए पुलिस अधीक्षक के लिए किसी चुनौती के कम नहीं होगा। क्योंकि, इससे पूर्व शहर में आरोपित मोबाइल शाप से 26 लाख रुपये की चोरी कर चुके हैं। ऐसे में पुलिस को कई बिंदुओं पर पर पड़ताल करनी होगी। आखिर कोई बाहरी गैंग वारदातों को अंजाम दे रहा है या फिर भी लोकल का गैंग।

chat bot
आपका साथी