पोषण पाठशाला में बच्चों को तंदुरुस्त बनाने की दी जानकारी

वेब पाठशाला हुई

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Aug 2022 04:01 AM (IST) Updated:Fri, 26 Aug 2022 04:01 AM (IST)
पोषण पाठशाला में बच्चों को तंदुरुस्त बनाने की दी जानकारी
पोषण पाठशाला में बच्चों को तंदुरुस्त बनाने की दी जानकारी

पोषण पाठशाला में बच्चों को तंदुरुस्त बनाने की दी जानकारी

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : कुपोषण की काली छाया को मिटाकर बचपन को बचाने के लिए गुरुवार को बाल विकास विभाग से जुड़े अफसरों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पौष्टिक आहार की जानकारी जरिये वेब पाठशाला में दी गई। एनआइसी में वीडियो कान्फ्रेंसिंग जरिये 20 अफसर जुड़े तो 2,463 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मोबाइल फोन पर वेब लिंक के माध्यम से भागीदारी की और लाइव प्रसारण देखा और सुना। पाठशाला में लखनऊ और मुंबई के विशेषज्ञों ने जानकारी दी।

जिला कार्यक्रम अधिकारी साहब सिंह यादव ने बताया कि पोषण पाठशाला मुख्य उद्देश्य रहा कि कुपोषण को भगाया जा सके। मुंबई की पोषण विशेषज्ञ डा. रूपाली दलाल और दीपाली फाल्गड़े, लखनऊ एसजीपीआइ की बाल रोग विशेषज्ञ डा. प्याली भट्टाचार्य ने सही समय पर सही ऊपरी आहार की शुरूआत करने की बात बताई। कहा, बच्चों को पौष्टिक आहार के दम पर सेहतमंद (तंदुरुस्त) बनाना है, यह सुनने के लिए जिले की तरफ से 44,334 लाभार्थियों ने भी कार्यक्रम में वेब लिंक के जरिये हिस्सेदारी की है।

chat bot
आपका साथी